ताजा खबरअपडेटजागरूक करने जैसे कार्यसमाचार

रायपुर के शांति नगर और बीटीआई मैदान में 1200 करोड़ बनेंगे गगनचुंबी कॉम्प्लेक्स, डीपीआर तैयार

विकास की उड़ान:लोगों के लिए रहने और व्यवसाय की नई सुविधाएं भी लेकर आएंगे

-1200 करोड़ रुपए योजना की लागत
-हाउसिंग बोर्ड बना नोडल एजेंसी
-अफोर्डेबल फ्लैट्स और दुकानें होंगी शामिल

रायपुर। शांति नगर और बीटीआई मैदान का कायाकल्प अब कागजों से निकलकर जमीन पर उतरने की ओर बढ़ रहा है। सरकारी मंजूरी मिलते ही राजधानी को दो बड़े हाईटेक कॉम्प्लेक्स मिलने की उम्मीद है, 1200 crore skyscraper complexes to be built in Raipur’s Shanti Nagar and BTI groundsजो न सिर्फ शहरी विकास को रफ्तार देंगे, बल्कि आम लोगों के लिए रहने और व्यवसाय की नई सुविधाएं भी लेकर आएंगे।

प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली गई है
राजधानी के शांति नगर सिंचाई कॉलोनी और बीटीआई ग्राउंड में बनने वाले हाईटेक कमर्शियल और रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स के लिए पहली बार डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। इसे मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेजा गया है। छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड इस प्रोजेक्ट की नोडल एजेंसी होगी।
एक बार फिर विकास की उम्मीद जगी
छह साल बाद नई शुरुआत, 100 साल पुरानी कॉलोनी में नया विकास
करीब 100 साल पुरानी सिंचाई कॉलोनी में छह साल बाद फिर से विकास की उम्मीद जगी है। डीपीआर के मुताबिक 33 एकड़ क्षेत्र में फैली कॉलोनी को तीन चरणों में विकसित किया जाएगा। पहले चरण में 3.42 एकड़ में 17 मंजिला कॉम्प्लेक्स बनेगा।

ग्राउंड से तीसरे फ्लोर तक दुकानें, ऊपर तक फ्लैट्स
योजना के अनुसार यहां व्यवसायिक परिसर के साथ फ्लैट्स भी बनाया जाएगा। ग्राउंड फ्लोर से तीसरे फ्लोर तक व्यावसायिक दुकानें होगी । वही चौथे से 17वें फ्लोर तक रेजिडेंशियल फ्लैट्स होंगे । जिसमें 2 बीएचके और 4 बीएचके के मकान शामिल है। फ्लैट्स की बिक्री शासन द्वारा की जाएगी ।
कॉलोनी के मकानों को तोड़ा जाएगा
1200 करोड़ का होगा कुल खर्च, कॉलोनीवासियों की होगी शिफ्टिंग
इस प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 1200 करोड़ रुपए आंकी गई है। वही दूसरे चरण में मौजूदा कॉलोनी के मकानों को तोड़ा जाएगा। साथ ही यहां निवास करने वालों को बोरियाखुर्द में स्थानांतरित किया जाएगा।

क्या कहते है कमिश्रर
हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर अवनीश कुमार शरण ने जानकारी दी कि बीटीआई मैदान पर भी पुराने भवनों को तोड़कर नया कमर्शियल-रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। यहां भी ऐसे फ्लैट्स और दुकानें बनेंगी जो सामान्य वर्ग के लिए सुलभ होंगी।

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts