साल 2021 की फोर्ब्स लिस्ट में छह महिलाओं के नाम भी शामिल हैं. इनमें सबसे पहला नाम सावित्री जिंदल का है. इसके अलावा सूची में विनोद राय गुप्ता, लीना तिवारी, दिव्या गोकुलनाथ, किरण मजूमदार शॉ और मल्लिका श्रीनिवासन का नाम भी शामिल है.फोर्ब्स ने साल 2021 की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में मुकेश अंबानी पहले पायदान पर है. इस लिस्ट में अडानी ग्रुप के गौतम अडानी आते हैं.
- Home
- उद्योगपतियों की कहानी
- Top Business Women: व्यापार में हासिल किया बड़ा मुकाम
Top Business Women: व्यापार में हासिल किया बड़ा मुकाम
साल 2021 की फोर्ब्स लिस्ट में छह महिलाओं के नाम भी शामिल हैं.