तीसरी क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक पिछले दिनों भनपुरी स्थित सिपेट परिसर में हुई
रायपुर : केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) रायपुर की छठवीं व कोरबा की तीसरी क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक पिछले दिनों भनपुरी स्थित सिपेट परिसर में हुई। बैठक में सिपेट में निर्माणाधीन शैक्षणिक भवन, छात्र-छात्राओं के लिए पेयजल की व्यवस्था, कोरबा में सिपेट भवन स्थानांतरण, आधुनिक मशीनों के क्रय जैसे विषयों पर चर्चा हुई। सिपेट में गुणवत्ता परीक्षण की सुविधाओं का विस्तार करने तथा अधिक से अधिक संख्या में कुशल मैनपावर उद्योगों को प्रदान करने की बात कही गई। इस अवसर पर रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार के अवर सचिव सुधीर कुमार तेवतिया, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के सचिव डा. एस. भारतीदासन, प्लास्टिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष जैन सहित बहुत से लोग उपस्थित थे।