Featuredअपडेटनवाचार

मोटर साइकिल से घर-घर बेची सब्जी और फल, अब अमेरिका से आ रही डिमांड

इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के बाद नौकरी के बदले स्वयं का व्यवसाय करना चाहते थे

डेस्क (पटना) । Vegetables and fruits sold from door to door on motorcycle कहते है यदि आप सच्चे दिल से मेहनत करें, तो किसी भी कारोबार को उंचाई मिलने में समय नहीं लगता। कुछ इसी तरह से सफलता की कहानी है बिहार नवादा के नरहट खनवां गांव के दो सगे भाईयों का। जिन्हाेंने कोरोना काल में निराशा के दौर में आनंद सागर व आशीष सागर ने हिम्मत नहीं हारी। इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के बाद नौकरी के बदले स्वयं का व्यवसाय करना चाहते थे, जिसके चलते उन्होंने चार वर्ष पहले बाइक से फल और सब्जियों की होम डिलीवरी से की । अब इनके प्लेटफार्म पर अमेरिका से भी पूछा जाने लगा है कि क्या वे भारत से आम की डिलीवरी कर सकते हैं?

विलमार्ट’ नाम से आनलाइन प्लेटफार्म बनाया

चर्चा के दौरान आशीष ने बताया कि एक दिन मोबाइल पर देखा कि हापुस व अल्फांसो आम की वैश्विक मांग है, लोग अत्यधिक महंगे होने के बावजूद इन्हें स्वाद के अलावा प्रतिष्ठासूचक मान रहे हैं। ऐसे में बड़े भाई ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई का सदुपयोग किया और डोमेन बुक करके ‘विलमार्ट’ नाम से आनलाइन प्लेटफार्म बनाया।उनकी सतत मेहनत का परिणाम यह है कि आज उनके उत्पाद की डिमांड अमेरिका से आ रही है। मौजूदा हालात की बात करें तो आम की बिक्री के देश के शीर्ष दस आनलाइन प्लेटफार्म में विलकार्ट (villkart.com) का नाम आ रहा है।

पढ़ाई के दौरान ही आनलाइन व्यवसाय शुरू किया

पढ़ाई के बाद नहीं की नौकरी की तलाश दोनों भाई बिहार के नवादा के नरहट खनवां गांव के मूल निवासी हैं। दोनों ने उच्च शिक्षा प्राप्त की है। बड़ा भाई आनंद सागर इंजीनियर है तो छोटे आशीष सागर ने बिजनेस मैनेजमेंट किया है। पढ़ाई के दौरान ही आनलाइन व्यवसाय शुरू किया, डिग्री प्राप्त करने के बाद नौकरी की तलाश करने की बजाय अपने अनुभव व ज्ञान का प्रयोग स्वयं के लिए कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *