अपडेटताजा खबरशेयर मार्केट

stock market: भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने से शेयर बाजारों में आई गिरावट

सभी कंपनियों का पूंजीकरण घटकर 15.78 लाख करोड़ पर आया

डेस्क। Stock markets fell लोकसभा चुनाव के परिणाम में भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने से शेयर बाजारों में आई जोरदार गिरावट का अदाणी समूह की कंपनियों पर भी बुरा असर पड़ा है। इस गिरावट से समूह की कंपनियों के संयुक्त पूंजीकरण में 3,64,367.52 करोड़ रुपये की कमी आई है। सोमवार को बढ़ोतरी के बाद समूह की सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त पूंजीकरण बढ़कर 19,42,713.44 करोड़ रुपये हो गया था, जो मंगलवार को घटकर 15,78,345.92 करोड़ रुपये रह गया।

अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 19.35 प्रतिशत घटकर बंद हुए

समूह की कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में सबसे ज्यादा 21.26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 19.35 प्रतिशत घटकर बंद हुए। अदाणी एनर्जी साल्यूशंस लोअर सर्किट (20 प्रतिशत) पर जाकर बंद हुए। दोनों सीमेंट कंपनियों अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड के शेयरों में भी 14 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। दिनभर के कारोबार के दौरान समूह की कई कंपनियों के शेयर लोअर सर्किट तक पहुंचे थे। 2019 में समूह की केवल पांच कंपनियां सूचीबद्ध थीं और 23 मई 2019 को इन कंपनियों का संयुक्त पूंजीकरण 1.81 लाख करोड़ रुपये था। इसी तरह, 2014 में समूह की सिर्फ तीन कंपनियां सूचीबद्ध थीं और 16 मई 2014 को इन कंपनियों का संयुक्त पूंजीकरण करीब 1.30 लाख करोड़ रुपये था।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *