परिणामों को लेकर अनिश्चितता पैदा होने के बीच घरेलू बाजारों में भारी गिरावट के कारण रुपये में बड़ी गिरावट
डेस्क: Lok Sabha results, rupee lost 45 paise लोकसभा चुनाव में उम्मीद के अनुरूप नतीजे नहीं आने से शेयर बाजारों में मचे हाहाकार के बीच मंगलवार को पया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 45 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 83.59 के स्तर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली और प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डालर के मजबूत होने से निराशा और बढ़ गई।
सोमवार को रुपया 83.14 के स्तर पर बंद हुआ था
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.25 के स्तर पर कमजोरी के साथ खुला और कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले यह 83.23 के ऊपरी और 83.59 के निचले स्तर के बीच कारोबार करता रहा। कारोबार के अंत में डालर के मुकाबले रुपया 83.59 के स्तर पर बंद हुआ और पिछले बंद भाव के मुकाबले इसमें 45 पैसे की बड़ी गिरावट रही। सोमवार को रुपया 83.14 के स्तर पर बंद हुआ था।
घरेलू बाजारों में भारी गिरावट
बीएनपी पारिबास के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि चुनाव परिणामों को लेकर अनिश्चितता पैदा होने के बीच घरेलू बाजारों में भारी गिरावट के कारण रुपये में बड़ी गिरावट आई। इसकी वजह से विदेशी निवेशकों ने भी कुछ बिकवाली की। अमेरिकी डालर निराशाजनक रोजगार आंकड़ों के कारण एक दिन पहले हुए नुकसान से उबर गया। दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के खिलाफ डालर की मजबूती को दर्शाने वाला डालर सूचकांक 0.17 प्रतिशत बढ़कर 104.25 पर पहुंच गया।