जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर में
रायपुर : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर के द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए जाब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। यह फेयर 10 जून को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में 11 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसके माध्यम से निजी क्षेत्र के श्री मां आशा आर्गेनिक फारमिंग फाउंडेशन एवं एलक्सर कन्सल्टेंसी प्रा. लिमिटेड द्वारा वेटर, टेलीकालर, हेल्पर, टेक्नीशियन, सोलर टेक्नीशियन एवं डीएमएस/सेल्स एग्जीक्यूटिव के 75 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। विभिन्न पदों के अनुसार इसकी योग्यता 8वीं से स्नातक उत्तीर्ण रखी गई है।
आवेदकों की भर्ती होने पर न्यूनतम 10 हजार रुपये से 14,500 तक वेतनमान दिया जाएगा। जाब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बायोडाटा/आधार कार्ड एवं शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं। साथ ही अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं।