अपडेटताजा खबरफाइनेंस

SEBI: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने सख्त मानदंडों का किया प्रस्ताव, 19 जून तक मांगी लोगों की राय

नए प्रस्ताव में एफएंडओ खंड से लगातार कम कारोबार करने वाले शेयरों को किया जाएगा बाहर

व्यवसाय खबरMarket regulator SEBI proposes strict norms मार्केट रेगुलेटर सेबी ने डेरिवेटिव खंड में व्यक्तिगत शेयरों को शामिल करने के लिए सख्त मानदंडों का प्रस्ताव किया है। नए प्रस्ताव के तहत शेयर बाजार के वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) खंड से लगातार कम कारोबार करने वाले शेयरों को बाहर किया जाएगा। सेबी ने कहा है कि अंतर्निहित नकदी बाजार में पर्याप्त गहराई के बिना बाजार में हेरफेर, अस्थिरता में वृद्धि तथा निवेशक सुरक्षा से समझौता होने का जोखिम बढ़ सकता है। जिससे व्यक्तिगत शेयर को डेरिवेटिव कारोबार में शामिल करना होगा मुश्किल

75 प्रतिशत कारोबारी दिवसों में कारोबार होना चाहिए
ऐसे में सेबी के लिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि डेरिवेटिव खंड में केवल आकार, नकदी और बाजार गहराई के संदर्भ में उच्च गुणवत्ता वाले शेयर ही उपलब्ध हों। प्रस्ताव के तहत, किसी व्यक्तिगत शेयर को डेरिवेटिव कारोबार में शामिल करने के लिए उसका कुल में से कम से कम 75 प्रतिशत कारोबारी दिवसों में कारोबार होना चाहिए।

वर्तमान में यह आंकड़ा 500 करोड़ रुपये है
इसके अलावा कम से कम 15 प्रतिशत सक्रिय व्यापारियों या 200 सदस्यों (जो भी कम हो) ने इस शेयर में कारोबार किया हो और इसका औसत दैनिक कारोबार 500 करोड़ रुपये से 1,500 करोड़ रुपये के बीच होना चाहिए। इसके अलावा अंतर्निहित शेयर के लिए खुले अनुबंधों की अधिकतम संख्या 1,250 करोड़ रुपये और 1,750 करोड़ रुपये होनी चाहिए। वर्तमान में यह आंकड़ा 500 करोड़ रुपये है। इन प्रस्तावों का मकसद संबंधित शेयर में पर्याप्त कारोबार सुनिश्चित करना है। सेबी ने इस प्रस्ताव पर 19 जून तक सार्वजनिक टिप्पणियां मांगी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *