पंचायत-3 में अम्मा जी का किरदार निभा रही आभा शर्मा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं
मुंबई। 74 की उम्र में देश की सबसे बेहद लोकप्रिय वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम पर स्टीम हो रही पंचायत-3 में अम्मा जी का किरदार निभा रही आभा शर्मा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। जबकि एक दौर था जब उनके जीवन में कई परेशानियां आयी। हर तरफ से टूट चुकी आभा शर्मा ने स्वयं को ही नहीं संभाला, बल्कि उन्होंने इस बात को भी साबित कर दिखाया कि यदि इंसान चाह ले, वह जीवन में बहुत कुछ साबित कर सकता है। ठीक इसी तरह से आभा ने भी तमाम अड़चनों के बाद भी अपने सपनों को साकार किया।
व्यवसाय खबर डॉट कॉम से चर्चा में आभा शर्मा ने बताया कि 35 की उम्र में मसूड़ों में इंफेक्शन की वजह से मेरे सारे दांत टूट गए इसके बाद भी जीवन के संघर्ष से लड़ना जारी रहा। उन्होंने बताया कि 2008 में लखनऊ में थियेटर करना शुरू कर दिया था। इसी दौरान 2009 में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एक एडवर्टाइजमेंट के लिए ऑडिशन दिया, जोकि उनका पहला ऑडिशन था । जिसमें वह चुनी गई। इसके बाद में मुंबई में ऐड शूट करने का मौका मिला । यही से फिर शुरू होती है फिल्म में एक्टिंग के लिए ऑफर मिलने लगे।
परिवार के लोग पढ़े-लिखे, लेकिन उन्हें फिल्मी इंडस्ट्री पसंद नहीं
आभा बताती हैं, “मैं बचपन से ही एक्टर बनना चाहती थी। लेकिन, मेरी मां को फिल्म इंडस्ट्री मंजूर नहीं थी। उन्हें यह पेशा पसंद नहीं था और मैं उनकी इच्छा के खिलाफ नहीं जाना चाहती थी। हालांकि मेरे परिवार में लोग अच्छे-खासे पढ़े लिखे थे, लेकिन वे थोड़े रूढ़िवादी थे। मेरी मां के निधन के बाद मैंने एक्टिंग करना शुरू कर दिया। इस बार मुझे मेरे भाई-बहनों का समर्थन मिला।
माँ की देखभाल के लिए नहीं किया शादी
पिता की मृत्यु के बाद बीमार मां का ख्याल रखने की जिम्मेदारी आभा पर आ गई, इस वजह से उन्होंने कभी शादी नहीं की। हमेशा से एक कलाकार बनने की चाहत रखने वाली आभा ने जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स से डिप्लोमा हासिल किया और 1979 में वह एक अध्यापिका बन गईं।
अदाकारा बनने के लिए छोड़ी नौकरी
सबसे खास बात यह कि वह कभी एक अदाकारा बनने का अपना सपना नहीं भूलीं। फिर 1991 में एक दिन उन्होंने बतौर अध्यापिका अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला किया।
पहले वेब सीरीज का मतलब तक नहीं जानती थी
इसके बाद आभा को कई फिल्मों में एक्टिंग के ऑफर आए, जिनमें से एक ‘इशकज़ादे’ थी। थिएटर में आभा के साथी अनुराग शुक्ला शिवा ने कोविड के बाद उन्हें पंचायत के लिए एक ऑडीशन टेप रिकॉर्ड करने के लिए राजी किया। इसी टेप ने आभा को पंचायत में अम्मा जी का रोल दिला दिया। वह बताती हैं कि उस समय वह वेब सीरीज का मतलब नहीं जानती थीं लेकिन पंचायत के सेट पर पहुंचने के बाद वह सीरीज को लेकर बहुत उत्साहित हो गईं।