चयनित स्टार्टअप बेंगलुरु में आयोजित फाइनल राउंड में होंगे शामिल, चयनित को इन्वेस्टर देंगे फंड
रायपुर । Chhattisgarh selected for funding in Bharat Pitchthan 3.0 श्री शंकराचार्य कालेज में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से 30 स्टार्टअप फाउंडर ने हिस्सा लेकर अपने बिजनेस आइडिया इन्वेस्टर्स के सामने पिच किया। vyavasaykhabar.com इसमें से सात बिजनेस आइडिया को अगले राउंड के लिए चयनित किया गया है। युवा उद्यमियों या स्टार्टअप को फंडिंग देने के लिए हेडस्टार्ट की ओर से भारत पिचथान 3.0 का आयोजन किया गया। जिसमें हेडस्टार्ट के प्रदेश को-आर्डिनेटर तुषार वढेरा ने बताया कि पिचथान के तीसरे संस्करण का आयोजन देशभर के 25 अलग-अलग शहरों में किया जा रहा है।
200 से अधिक स्टार्टअप चयनित किए जाएंगे
सभी जगहों से सबसे पहले लगभग 200 से अधिक स्टार्टअप चयनित किए जाएंगे। इसके बाद इसमें से टाप 50 स्टार्टअप आइडिया को अगले राउंड के लिए मेंटरशिप यानी विशेषज्ञ छह महीने एक्सीलरेट करेंगे। आखिर में चयनित स्टार्टअप को बड़ा बिजनेस बनाने के लिए इन्वेस्टर फंडिंग देंगे। उन्होंने बताया कि पिछले साल यानी पिचथान-2 में 40 इन्वेस्टर से देशभर से 20 से ज्यादा स्टार्टअप को फंडिंग मिली थी। पिचथान का फाइल राउंड अगस्त या सितंबर माह में बेंगलुरु में होगा।
पर्यावरण संरक्षण में जुटे अंशुमन और हर्षित
अंशुमन शुक्ला और हर्षित सोनी ने ईवी बेस लाजिस्टिक कंपनी अर्बन स्वीचर्स के नाम से स्टार्टअप की शुरुआत की है। अंशुमन शुक्ला ने बताया कि हमारी कंपनी पर्यावरण संरक्षण के प्रति बाध्यता दिखाते हुए दोपहिया और तीन पहिया ईवी गाड़ी के माध्यम से ही पार्सल डिलीवरी का काम करती है। अब तक एक लाख से अधिक आर्डर डिलीवर किए जा चुके हैं। एक हजार से अधिक उपभोक्ता सेवा से संतुष्ट हैं। इस स्टार्टअप से 50 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है। हर्षित सोनी ने बताया कि वर्तमान में सिर्फ रायपुर में ही व्यवसायों को सेवा प्रदान कर रहे हैं। भविष्य में बिलासपुर और नागपुर तक सेवा विस्तार की योजना है। अर्बन स्वीचर्स एक त्वरित डिलीवरी सेवा है, जो शहरभर में किसी भी प्रकार का पार्सल पहुंचाने में मदद करता है।
-----------
बैलेंस शीट की इज्जत करना सीखें: सीए स्वाती
स्टार्टअप फाउंडर के साथ काम कर रही सीए स्वाती सिंघानिया ने कहा कि जिस दिन खाने में नमक नहीं होता, उसी दिन नमक की अहिमयत का पता चलता है। ठीक उसी तरह कितनी भी अच्छी कंपनी बना लें, जब फाइलिंग और बैलेंस शीट अच्छी और व्यवस्थित नहीं होगी, तब तक इन्वेस्टर आपकों फंड नहीं देंगे। फाउंडर अपने बुक्स (बैलेंस शीट) की इज्जत करना सीखें। कभी फंड नहीं जुटा पाए तो बैकअप प्लान हमेशा तैयार रखें। स्टार्टअप में फंड नहीं है तो कुछ नहीं है।
स्टार्टअप ऐसा होना चाहिए जो इन्वेस्टर का ध्यान खीजें: वत्सल कनकिया
वत्सल कनकिया ने कहा कि ग्राहक की पसंद और न पसंद को समझ स्टार्टअप शुरू करने वाले व्यक्ति में होनी चाहिए। स्टार्टअप ऐसा होना चाहिए जो इन्वेस्टर का ध्यान खीजें। इसके लिए सबसे जरूरी चीज है बड़ा मार्केट। किसी भी प्रोडक्ट का मार्केट कितना बड़ा है यह बहुत मायने रखता है। दूसरी बात है सही बिजनेस माडल है। बिजनेस माडल ऐसा हो जिससे इन्वेस्टर को प्राफिट की पूरी संभावना हो। किसी भी स्टार्टअप के लिए यह भी जरूरी है कि वह मार्केट से सीखे।
मेट्रो सिटी में भी अच्छा रिस्पांस मिल सकता है : आकिब
आकिब हुसैन ने कहा कि स्टार्टअप के लिए तीन बातों पर ध्यान देना जरूरी है। एक खास क्षेत्र खोजें जहां आपके प्रोडक्ट की अच्छी मांग हो। प्रोडक्ट ऐसा हो, जिसकी डिमांड ज्यादा हो। निवेश के माध्यम तलाशें और फंड कैसे उपलब्ध हो, इसका ध्यान रहे। जरन भागवागार ने कहा कि अब यह सोच सही नहीं कि टू टियर या थ्री टियर वाले मेट्रो सिटी जैसे स्टार्टअप छत्तीसगढ़ में नहीं कर सकते। अगर आपने कुछ यहां बेतहर काम किया है तो आपको मेट्रो सिटी में भी अच्छा रिस्पांस मिल सकता है।
प्रदेशभर से यह बिजनेस आइडिया हुए चयनित :
1. ईवी होम डिलीवरी: अंशुमन शुक्ला और हर्षित सोनी ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ईवी बेस्ड आजिस्टिक कंपनी का आइडिया बताया।
2. वाट्सऐप चैटबाक्स: सजल मल्होत्रा ने ई-कामर्स बेस्ड आइडिया पेश किया जिसमें वेबसाइट को वाट्सऐप से लिंक किया जा सकेगा।
3. ईआरपी मैनेजमेंट: मौली चंद्रा ने मैन्यूफैक्चर कंपनियों के मैनेजमेंट के लिए साफ्टवेयर का आइडिया पिच किया। इससे किसी भी इंडस्ट्री की ईआरपी मैनेज की जा सकेगी।
4. एंटी शुगर: उमेश बंसी ने गुड़ से जुड़े फूड जैसे गुड़ चना, गुड़ पान आदि का आइडिया बताया। शुगर से बचने के लिए गुड़ प्रोडक्ट को प्रमोट किया गया है।
5. मेंटल हेल्थ: शिवली श्रीवास्तव और अभिलाश ने मेंटल हेल्थ थैरेपी आधारित आइडिया पिच किया। यह मेंटल हैल्थ को अच्छा बनाए रखने में हेल्पफुल है।
6. नेट प्रैक्टिस: हर्षित अग्रवाल ने प्रतियोगी परीक्षा के लिए नेट प्रैक्टिस ऐप बनाया है। इसमें एक ही प्लेटफार्म पर कई सुविधाएं मिलेंगी।
7. वीडियो एडिटर: अभिजीत देशमुख ने छोटे वीडियो को एडिट करने का ऐप बनाया है। इस आइडिए से इंटरनेट मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने में आसानी होगी।
इन्वेस्टर्स ने युवा उद्यमियों को दिया सुझाव :
पिचथान का आयोजन दो सत्रों में हुआ। पहले सत्र में स्टार्टअप शुरू करने वाले प्रतिभागियों ने अपने बिजनेस आइडिया विशेषज्ञों को बताएं। वहीं दूसरे सत्र में पैनल डिस्कशन हुआ, जिसमें रायपुर के अलावा देश के दूसरे शहरों से भी स्टार्टअप विशेषज्ञ, सीए और इवेस्टर ने हिस्सा लिया। विशेषज्ञों में वत्सल कनकिया, आकिब हुसैन, जरन, अभिषेक, कक्कर, नागेंद्र खत्री, नवीना रेड्डी और स्वाती सिंघानिया उपस्थित थी।
विशेषज्ञों ने स्टार्टअप फाउंडर को दिए टिप्स :
--क्रेडिट गैप को जाने, यानी आपको पैसा कहां लगाना है, यह जानना होगा।
-लक्ष्य से भटके नहीं, आपका ध्यान केवल लक्ष्य की ओर होना चाहिए।
-अपने आपकों कभी मत आंके, सपोर्ट सिस्टम तैयार रखें।
-अपने काम से कभी संतुष्ट न हों।