रायपुर : हीरो मोटोकार्प दोपहिया वाहनों के अधिकृत विक्रेता आरसन मोटर्स में एक जुलाई को कंपनी के संस्थापक डा. बृजमोहन मुंजाल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर संस्थान में स्थानीय अनाथालयों के बच्चों को शोरूम बुलाया गया और उन्हें सुविधाओं की जानकारी भी दी गई। इसके बाद केक काटकर सेलिब्रेशन किया गया। साथ ही पौधारोपण अभियान व बच्चों को उपहार भी दिए गए।