रायपुर। हरिगिर टावर स्थित तारवानी एंड एसोसिएट्स में सोमवार एक जुलाई को सीए दिवस मनाया गया। सीए दिवस पर कर विशेषज्ञ चेतन तारवानी ने कहा कि करदाताओं को अपना टैक्स पूरी ईमानदारी के साथ भरना चाहिए। वित्तीय वर्ष 2023-24 का रिटर्न जमा करने के लिए आखिरी तारीख 31 जुलाई है और रिटर्न जमा करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।
विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जाएगी
रिटर्न दाखिल करने में देरी होने से जहां करदाताओं को जुर्माना भरना पड़ेगा,वहीं रिटर्न में लापरवाही बरतने या टैक्स चोरी करने पर विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जाएगी। कर विशेषज्ञ तारवानी ने कि व्यापारी वर्ग को अपना ज्ञान बढ़ाना चाहिए और निर्भय होकर अपना व्यापार करना चाहिए। उन्होंने बताया कि तारवानी एंड एसोसिएट्स का सदर बाजार स्थित कार्यालय अपने नवनिर्मित भवन हरिगिर टावर में शिफ्ट हो गया है।