पकावो ग्रुप के सीईओ हेमन ने कहा कि ग्राहक के सेहत और स्वाद को लेकर कोई समझौता नहीं
अर्चना पाठक, दिल्ली। रेडी-टू-ईट में अहमदाबाद की चर्चित ब्रांड पकावो (pakavo.in) के उत्पादनों के प्रति ग्राहकों का लगातार भरोसा बढ़ा है। जिससे अब ग्रुप के सभी रेडी-टू-ईट उत्पादन दुबई के बाद कनाड़ा में भी उपलब्ध होंगे। पकावो ग्रुप के डायरेक्टर नौमान शेख ने व्यवसाय खबर (vyavasaykhabar.co) से चर्चा के दौरान बताया कि दुबई के बाद कनाड़ा से भी लगातार पकावो के प्रोडक्ट्स की डिमांड आ रही थी। इसलिए पकावो ग्रुप का दूसरा आउटलेट्स कनाड़ा में शुरू की गई है। इसके लिए kanda कनाड़ा के स्कारबोरो ओंटारियो शहर में Rudra Distributors के साथ मिलकर ग्राहकों तक उनके मनपसंद पकावो के उत्पादन को पहुंचाने के लिए समझौता किया गया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और यूएसए में भी पकावो लेकर डिस्ट्रीब्यूटर से बात चल रही है, बहुत जल्द ही इन देशों में भी पकावो के उत्पाद उपलब्ध होगा।
आनलाइन ऑडर कर घर मंगा रहे है
वहीं ग्रुप के सीईओ हेमन वैद्य ने दूसरे आउटलेट्स पर खुशी जताते हुए कहा कि आजकल के मिलावटी उत्पादनों से स्वयं को अलग रखते हुए पकावो ने हमेशा अपने उत्पादन को तैयार करते समय ग्राहकों के सेहत और स्वाद को ही प्रमुखता दी। पकावो के उच्च गुणवत्ता के उत्पाद ग्राहकों तक पहुंचे, हमेशा से प्राथमिकता रही है। जिसकी बदौलत pakavo.in पर लोग आनलाइन ऑडर कर घर मंगा रहे है।
बेहतर गुणवत्ता से ग्राहकों में बनाई बढ़त
डायरेक्टर नौमान शेख ने vyavasaykhabar.com से कहा कि रेडी टू ईट पकावो के बेहतर उत्पाद ने ग्राहकों में बढ़त बनाई। ग्राहक की मांग के साथ हम प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता को लेकर कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करते है। इसलिए सभी निर्देश को ध्यान में ही रखकर आउटलेट्स की स्वीकृति पर सहमति दी जाती है। जिसकी बदौलत पकावो अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, राजस्थान के बाद अब गुजरात, जयपुर, छत्तीसगढ़, मद्रास, बैगलोर और पूना में भी आउटलेट शुरू करने जा रहा है। जिसके लिए स्थानीय स्तर पर कई लोगों की डिमांड आ रही है, जिसपर बात चल रही है। ग्रुप के एक्सपोर्ट बिजनेस में पार्टनर के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे तौफिक आगवान (कोटा) राजस्थान की माने तो राजस्थान के कई अन्य जिलों से भी पकावो के उत्पादनों की मांग आ रही है।
नए उत्पाद की श्रृंखला भी ग्रुप से जुड़ने जा रही
पकावो ग्रुप के सीईओ हेमन वैद्य ने चर्चा के दौरान कहा कि शाही पनीर, दाल मखानी, वेज पुलाव सहित कई उत्पाद में पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लाते हैं। इसी तरह से मसालों, चटनी, कई तरह के आचार, सॉस और रेडी-टू-ईट, रसगुल्ला, गुलाबजामुन, आमरस के बाद कई नए उत्पाद की श्रृंखला भी ग्रुप से जुड़ने जा रही है। जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी।
Pakao Ready-to-Eat Canned Food Review
Pakao represents a high standard in the ready-to-eat canned food industry, combining culinary excellence with nutritional integrity. Its carefully prepared flavour profile balances complexity and richness, rivalling freshly prepared meals. Each serving is rich in essential vitamins and minerals, with a commitment to purity, free from artificial preservatives.
Notably, Pakao aligns with the principles of षड् रस (Shad Rasa), the six tastes outlined in Indian Ayurveda and culinary science, enhancing its appeal and culinary value. The rigorous hygiene standards in Pakao’s production ensure consumer safety and confidence. As Pakao prepares for global launch, we commend the Director and the entire team for their dedication to quality and service. This innovative product is poised for success, offering a celebrated approach to convenient and nutritious dining.
Dr Intaj Malek