1000 से ज्यादा ब्रोकर्स होंगे शामिल, समिट में टेक्नोलाजी की जानकारी दी जाएगी
रायपुर । अगर आप रियल एस्टेट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है और उसे ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं । रियल बजट आपके लिए एक प्लेटफार्म लेकर आ रहा है। प्रदेश में पहली बार रियल्टर ग्रोथ समिट का आयोजन गुरुवार एक अगस्त को वीआइपी रोड स्थित होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में होने जा रहा है। रियल बजट ग्रोथ लिमिटेड के डायरेक्टर विकास अग्रवाल ने बताया कि इस रियल्टर ग्रोथ समिट में मुख्य वक्ता के रूप में रियल एस्टेट टेक्नोलाजी एक्सपर्ट संजीव जैन और रियल एस्टेट इन्फ्लुएसर रवि केवलरमानी रहेंगे।
सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू होंगे
इनके साथ ही हैदराबाद से सुमंत रेड्डी, तरूण भाटिया, अमित चोपड़ा, चंद्रेश विठलानी और रविकांत उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस समिट में टेक्नोलाजी की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही यह बताया जाएगा कि यहां बैठे बैठ किस प्रकार से हम अपना कारोबार विदेश तक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक रियल एस्टेट एकेडमी शुरू करने की तैयारी चल रही है, जिसमें सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू होंगे।