-पत्नी डा. हीना सर गंगाराम अस्पताल में माइक्रो बायोलोजिकल विभाग में हैं सीनियर रेजिडेंट
-पुलिस को आशंका है कि पत्नी से अनबन रहने के कारण न्यूरो सर्जन ने की आत्महत्या
नई दिल्ली। एम्स ट्रामा सेंटर में तैनात न्यूरो सर्जन डा. राज घोनिया ने रविवार को गौतम नगर स्थित अपने किराये के कमरे में कुछ दवाओं की ओवर डोज लेकर खुदकुशी कर ली। कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें डाक्टर ने लिखा है कि यह उनकी अपनी इच्छा है। कमरे से तीन-चार तरह की दवाओं की शीशियां और सिरिंज मिली हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लग पाएगा कि किस तरह की दवाओं के ओवरडोज के कारण डाक्टर की मौत हुई है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, डा. घोनिया का पत्नी डा. हीना से किसी मसले को लेकर झगड़ा रहता था, जिससे गुस्से में आकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया।
छह महीने पहले पूरी की थी एमसीएच पढ़ाई
पुलिस के मुताबिक, डा. राज घोनिया मूलरूप से राजकोट, गुजरात के रहने वाले थे और एम्स ट्रामा सेंटर में न्यूरो सर्जरी में एसआर थे। उन्होंने छह माह पहले एम्स से न्यूरो सर्जरी (एमसीएच) की पढ़ाई पूरी की थी। 15 दिन पहले ही वह यूएस से ट्रेनिंग करके लौटे थे। कुछ साल पहले इनकी गुजरात के राजपुर की रहने वाली डा. हीना से प्रेम विवाह हुआ था। वह सर गंगाराम अस्पताल के माइक्रो बायोलोजिकल में सीनियर रेजिडेंट हैं।
हीना ने राज को कई बार काल की
रक्षाबंधन के त्योहार पर वह कुछ दिन पहले गुजरात गई हैं। पुलिस का कहना है कि शनिवार देर रात दोनों में किसी बात पर बहस हुई होगी। रविवार सुबह को हीना ने राज को कई बार काल की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया, तब हीना ने उसी बिल्डिंग में दूसरे तल पर रहने वाली अपनी दोस्त डा. आकांक्षा को काल कर राज के कमरे में जाकर देखने को कहा। उसके बाद सभी को घटना के बारे में पता चला।