अपडेटताजा खबरसमाचारस्वास्थ्य

अचानक पेट दर्द और बेचैनी, स्तन कैंसर की दवा बनाने वाले विज्ञानी डा.संदीप मिश्रा की मौत

स्तन कैंसर के इलाज के लिए वर्षों शोध के बाद एक दवा बनाई थी, जिसे भारत के बाहर भी काफी सराहना मिली

भुवनेश्वर । स्तन कैंसर की दवा बनाने वाले विज्ञानी डा.संदीप मिश्रा की शनिवार रात अचानक स्वास्थ्य बिगड़ जाने के बाद ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मौत हो गई। संदीप भुवनेश्वर स्थित इंस्टीट्यूट आफ लाइफ साइंस (आइएलएस) में विज्ञानी के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने स्तन कैंसर के इलाज के लिए वर्षों शोध के बाद एक दवा बनाई थी, जिसे भारत के बाहर भी काफी सराहना मिली। संदीप की दवा के मानव परीक्षण की अनुमति मिल चुकी है। वह दिल्ली स्थित नेशनल इंटस्टीट्यूट आफ इम्यूनोलाजी और अमेरिका के एंडरसन कैंसर सेंटर में भी सेवा दे चुके थे। अपनी उपलब्धियों के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार डा. मिश्रा ने रात में अचानक पेट दर्द और बेचैनी की परेशानी बताई। बाद में उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। आनन-फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आएगीपरिवार के लोग आशंका जता रहे हैं कि संभवतः उन्हें पहले फूड प्वाइजनिंग से परेशानी हुई और बाद में हार्ट अटैक से निधन हो गया। डा. मिश्रा की अचानक मौत के बाद उनके द्वारा आत्महत्या किए जाने की भी आशंका जताई जा रही थी। हालांकि, परिवार के लोगों ने इसका खंडन किया है। उधर, भुवनेश्वर पुलिस इस मामले में असामान्य मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *