अपडेटएजुकेशनताजा खबरसमाचार

परिसर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने में सभी लोगों का सहयोग होना चाहिए: कलेक्टर ऋचा

पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए पौधारोपण जरूरी: कुलपित डा आर आरबी सिंह

रायपुर(दुर्ग-भिलाई)। दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार को पौधारोपण किया गया। इस दौरान पौधारोपण कर परिसर को स्वच्छ और हरा-भरा रखने की अपील की गई। ज्ञात होकि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 14 जुलाई 2024 से विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। संभागायुक्त व कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आह्वान करते हुए कहा कि परिसर को हरा-भरा एवं स्वच्छ बनाने में सभी लोगों का सहयोग होना चाहिए। इसके बगैर कोई भी कार्य संभव नहीं है।


पर्यावरण स्वच्छ है तभी जीवन स्वस्थ्य है
विवि के कुलपित डा आर आरबी सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से पौधारोपण की आवश्यकता अधिक हो गई हैं। इसलिए पारिस्थितिक तंत्र को नियंत्रित करने के लिए पौधारोपण को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। पेड़-पौधे हमारे पर्यावरण का एक अभिन्न अंग है, इसके बिना मानव तथा अन्य प्रजातियों का अस्तित्व संभव नहीं हैं। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है। पर्यावरण स्वच्छ है तभी जीवन स्वस्थ्य है। पौधे जब बड़े होते हैं तो यह हमें फल, फूल व छाया सहित जीवन जीने के लिए आक्सीजन देते हैं।
पौधारोपण के आयोजन में यह रहे शामिल
दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, अंजोरा परिसर में दुर्ग संभागायुक्त राठौर,मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्वनी देवांगन, अतिरिक्त जिलाधीश एक्का, संगीता साहू सरपंच ग्राम पंचायत अंजोरा, अधिष्ठाता एवं निदेशक विस्तार शिक्षा डा संजय शाक्य, निदेशक अनुसंधान सेवाएं डा जी.के. दत्ता, कुलसचिव डा.आर.के.सोनवणे, वित्त अधिकारी ममता अवस्थी, अधिष्ठाता पशुचिकित्सा महाविद्यालय बिलासपुर डा किशोर मुखर्जी, निदेशक प्रक्षेत्र डा धीरेंद्र भोंसले, उपकुलसचिव डा एम.के. गेंदले, कुलपति निज सचिव संजीव जैन, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डा दिलीप चौधरी, एन.सी.सी.लेफ्टिनेंट डाराजकुमार गढ़पायले, एन.सी.सी.कैडेट्स, प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं की गरिमामयी उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *