अपडेटएजुकेशनताजा खबरसमाचार

एमबीबीएस, बीडीएस में प्रवेश के लिए छात्रों को कालेज आवंटित, प्रवेश शुरू

रायपुर । प्रदेश के मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस, बीडीएस में प्रवेश प्रक्रिया 31 अगस्त शनिवार से शुरू हो रही है। प्रथम चरण के तहत छात्रों को कालेज भी आवंटित कर दिए गए हैं। आवंटित कालेजों में प्रवेश प्रकिया सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी। जिन छात्रों को कालेज आवंटित हुए हैं, उन्हें पांच सितंबर तक प्रवेश लेना अनिवार्य है। प्रथम चरण में राज्य कोटे की सीटों के लिए 1967 छात्रों को सीटें आवंटित की गई हैं। प्रथम में 15 मेडिकल कालेज और छह डेंटल कालेज में राज्य कोटे की एमबीबीएस और बीडीएस की 2,465 सीटें हैं।
एमबीबीएस की 1183 सीटें
जानकारी के मुताबिक शासकीय कालेजों में एमबीबीएस की 1183 सीटें और निजी कालेजों में 700 सीटें हैं। इसी तरह बीडीएस की शासकीय कालेज में 82 और निजी कालेज में 500 सीटें हैं। इस बार नीट यूजी में प्रदेश से 43,873 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 22 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी पास हुए हैं। प्रथम चरण के प्रवेश के बाद दूसरे चरण के लिए नौ से 18 सितंबर तक च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया चलेगी। काउंसिलिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी संचालनालय चिकित्सा शिक्षा की आधिकारिक वेबसाइट https://cgdme.in से प्राप्त की जा सकती है।
नीट यूजी में 695 अंक पाने वाले कुणाल स्टेट टापर
नीट यूजी प्रवेश परीक्षा में 695 अंक पाने वाले कुणाल अजवानी प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। इनकी ओवर आल रैंक 2,640 है। कुणाल को रायपुर मेडिकल कालेज आवंटित हुआ है। छात्र रायपुर मेडिकल कालेज में प्रवेश लेने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। अच्छे अंक पाने वाले अधिकतर छात्रों ने रायपुर मेडिकल कालेज को चुना है। प्रथम चरण में 5,731 स्टेट रैंक पाने वालों को भी कालेज आवंटित किया है। इस रैंक की एसटी वर्ग की महिला अभ्यर्थी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *