बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई
नई दिल्लीI बीते सप्ताह बीएसई में सूचीबद्ध शीर्ष-10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी हुई। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का पूंजीकरण सबसे ज्यादा 60,824 करोड़ रुपये घटा है। अब कंपनी का कुल पूंजीकरण 19,82,282 करोड़ रुपये रह गया है। डाटा के अनुसार, बीते सप्ताह टीसीसी का पूंजीकरण 34,136.66 करोड़ रुपये घटकर 16.12 लाख करोड़ रुपये रहा है।
एचडीएफसी बैंक के पूंजीकरण में बढ़ोतरी
इसी तरह, एसबीआइ के पूंजीकरण में 29,295.84 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल के पूंजीकरण में 28,379.54 करोड़ रुपये, इन्फोसिस के पूंजीकरण में 17,061.44 करोड़ रुपये, एलआइसी में 16,281.74 करोड़ रुपये, आइसीआइसीआइ बैंक के पूंजीकरण में 15,169.76 करोड़ रुपये और आइटीसी के पूंजीकरण में 250.11 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। दूसरी ओर, हिंदुस्तान यूनीलिवर के पूंजीकरण में 14,179.78 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक के पूंजीकरण में 3,735.35 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है।