नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने मंगलवार को अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) के मूल्य में तीन लाख रुपये तक की कटौती करने की घोषणा की। कंपनी ने बताया कि नेक्सन ईवी के मूल्या में तीन लाख रुपये तक, पंच ईवी के मूल्य में 1.2 लाख रुपये तक और टियागो ईवी के मूल्य में 40 हजार रुपये तक की कटौती की गई है।
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि मूल्य में यह कटौती सीमत अवधि के लिए है। हम ईवी की उच्च लागत बाधा को तोड़ने का काम कर रहे हैं और ईवी की कीमतों को पेट्रोल या डीजल संचालित वाहनों के करीब ला रहे हैं।
कंपनी का एकमात्र उद्देश्य नियमित कार खरीदारों के लिए ईवी को अधिक सुलभ बनाना है। कंपनी पहले ही टियागो, नेक्सन, हैरियर और सफारी जैसे माडल के पेट्रोल-डीजल वैरिएंट पर 65 हजार से 1.8 लाख रुपये तक की कमी की घोषणा कर चुकी है।
टाटा मोटर्स की इन दिनों सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार पंच ईवी के दाम में एक लाख 20 हजार रुपये तक की कटौती की गई है, जिसके बाद अब पंच.ईवी की एक्स शोरूम प्राइस 9,99,000 रुपये हो गई है। टाटा पंच ईवी में 25 से 35 kWh तक की बैटरी लगी है, जिनकी सिंगल चार्ज रेंज 315 से 421 किलोमीटर तक की है।