रायपुर। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन ने निर्णय लिया है कि सनातन धर्म की सभी जाति की कम से कम 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। कन्या और वर पक्ष को किसी तरह का खर्च नहीं देना होगा। कन्या को घर-गृहस्थी की सामग्री भी प्रदान की जाएगी। अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष दीनदयाल गोयल के जन्मदिवस पर गीत सिया होटल में बैठक हुई। इसमें श्री अग्रसेन कन्या विवाह योजना का ब्रोशर विमोचित किया गया। उपाध्यक्ष डा.अशोक अग्रवाल ने सनातन कन्या सामूहिक विवाह योजना के बारे में बताया कि 11-11 के समूह में निश्शुल्क विवाह संपन्न कराया जाएगा।
बैठक में यह रहे मुख्यतौर पर उपस्थित
उच्च कोटि की सुविधाओं के साथ गृहस्थ जीवन से संबंधित उपयोगी सामग्री उपहार में दी जाएगी। आगामी फुलेरा दूज पर एक मार्च 2025 को सामूहिक विवाह संपन्न होगा। बैठक में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल, जिला अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष दीनदयाल गोयल, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रांतीय चेयरमैन डा. अशोक अग्रवाल, बिसन गोयल, मुरारी लाल अग्रवाल, गोविंद राम महल वाला, जीतमल जैन, बाबूलाल अग्रवाल समेत संगठन के अन्य लोग उपस्थित रहे।