-दस राज्यों में इंश्योरेंस पालिसी को री-ओपन के नाम पर करोड़ों की ठगी
उत्तर प्रदेश- बागपत : यदि आपकी भी कोई इंश्योरेंस पालिसी बंद हो गई हो, आप उसे दोबारा शुरू कराना चाह रहे तो सबसे पहले सावधान हो जाए, क्योंकि कंपनियों की पालिसी को री-ओपन कराने, बोनस दिलाने व टैक्स में छूट कराने का झांसा देकर 10 राज्यों में चार करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने राजफाश किया है। गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं।
अज्ञात नंबर से वाट्सएप काल आई थीउत्तर प्रदेश के बागपत में साइबर थानाप्रभारी प्रदीप ढौंडियाल ने बताया कि गाजियाबाद के रमा शुक्ला ने गत 19 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से वाट्सएप काल आई थी। काल करने वाले ने उसकी पूर्व में बंद हो चुकी पीएनबी मेटा लाइफ इंश्योरेंस पालिसी को पुन: चालू कराने का झांसा देकर 2.20 लाख रुपये की ठगी की। उनको पालिसी के फर्जी अभिलेख भेजे। विवेचना से प्रकाश में आए आरोपित शौकीन सैफी, सचिन, विनय तोमर और दीपक चौहान को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वाट्सएप काल कर देते थे झांसा
आरोपितों ने बताया कि वे साथियों के साथ मिलकर ऐसे लोगों को वाट्सएप काल करते थे, जिनकी पालिसी किस्त जमा न होने की वजह से बंद हो चुकी हैं। पालिसी री-ओपन कराने, बोनस दिलाने और टैक्स में छूट कराने का झांसा देकर पालिसी के फर्जी अभिलेख तैयार कर पालिसी धारक के पास भेजते थे। इस तरह झांसे में लेकर लोगों से रुपये की आनलाइन ठगी करते थे।
राज्यों की 11 शिकायतें प्राप्त हुई
बैंक खातों से संबंधित एनसीआरपी (नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल) पर अभी तक बागपत के अलावा विभिन्न राज्यों की 11 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें महाराष्ट्र से 2.24 करोड़ रुपये, कर्नाटक से 1.25 लाख, तेलंगाना से 30.50 लाख, दिल्ली से 12 लाख, जम्मू-कश्मीर से तीन लाख, बिहार से 5.62 लाख, मध्य प्रदेश से 4.51 लाख, हरियाणा से 7.27 लाख, हिमाचल प्रदेश से 52,738 रुपये की ठगी की शिकायतें शामिल हैं। आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। शौकीन सैफी के भाई मुर्सलीम समेत तीन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।