अपडेटएजुकेशनताजा खबरसमाचार

रावतपुरा विवि में पाठ्यक्रम में ध्यान रखने वाले सिद्धांतों पर होगी चर्चा

रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के विशेष शिक्षा विभाग ने आस्था मंच सभागार में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) के लिए आनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया। भारतीय पुनर्वास परिषद दिल्ली के सहयोग से हुए राज्य स्तरीय पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम में पुनर्वास पेशेवरों के ज्ञान को उन्नत करना और कौशल को निखारना था। तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता बीएचयू उत्तर प्रदेश के प्रो. प्रेम शंकर राम ने पाठ्यक्रम के दृष्टिकोण और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए लागू कर कैसे कर सकते हैं, इसकी चर्चा की।
100 से अधिक पुनर्वास पेशेवर आनलाइन जुड़े
प्रो. तृप्ति सारस्वत ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए पाठ्यक्रम बनाते समय ध्यान में रखने वाले सिद्धांतों के बारे में बताया। विद्या भारती ने पाठ्यक्रम का संपूर्ण विवरण समझाया। पूर्णिमा साहू ने पाठ्यक्रम विकास के प्रकारों को बताया। कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से 100 से अधिक पुनर्वास पेशेवर आनलाइन जुड़े।
विशेष शिक्षा विभाग के काम की सराहना की
कार्यक्रम का समन्वय सहायक प्रोफेसर तृप्ति सारस्वत ने यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा. सौरभ कुमार शर्मा, डीन अकादमिक डा. आरआरएल बिराली, डा. अभिषेक श्रीवास्तव और उप रजिस्ट्रार मनोज सिंह की उपस्थिति में किया। यूनिवर्सिटी के प्रो-कुलपति हर्ष गौतम, कुलपति प्रोफेसर एसके सिंह ने सीआरई कार्यक्रम को निष्पादित करने के लिए विशेष शिक्षा विभाग के काम की सराहना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *