रायपुर । छत्तीसगढ़ स्टील री रोलर्स एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को आल इंडिया स्टील कांन्क्लेव 2.0 की लांचिंग की गई। इस दौरान बतौर अतिथि हीरा ग्रुप के बीएल अग्रवाल, शारडा एनर्जी के कमल शारडा, रियल इस्पात ग्रुप के उमेश अग्रवाल सहित अन्य शामिल हुए। कांन्क्लेव के चेयरमैन रमेश अग्रवाल ने इस दौरान बताया कि 10 और 11 जनवरी, 2025 को दो दिवसीय आल इंडिया स्टील कांन्क्लेव 2.0 का आयोजन मेयफेयर लेक रिसोर्ट, नवा रायपुर में किया जाएगा।
लगभग एक हजार लोग शामिल हुए थेइस दौरान अतिथियों ने आल इंडिया स्टील कांन्क्लेव 2.0 के लिए ब्राउसर और रजिस्ट्रेशन के लिए साइट का शुभारंभ भी किया। वहीं एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि 2023 में हमारी संस्था ने एक अखिल भारतीय स्टील कांक्लेव का आयोजन किया था, जिसमें देश के सभी बड़े औद्योगिक घराने के साथ विदेशों से भी लगभग एक हजार लोग शामिल हुए थे। यह कार्यक्रम लौह उद्योग के लिए मिसाल बना था।