अपडेटताजा खबरव्यापारसमाचार

कमर्शियल प्रोजेक्ट वालफोर्ट ओमेगा की लांचिंग 19 को, बुकिंग प्रारंभ हो चुकी

रायपुर । छत्तीसगढ़ में रियल एस्टेट सेक्टर की अग्रणी वालफोर्ट समूह अपना नया कमर्शियल प्रोजेक्ट वालफोर्ट ओमेगा लांच करने जा रहा है। राजधानी के बिजनेस को नया आयाम देने के लिए एक शानदार कनेक्टिीविटी वाले लोकेशन न्यू राजेंद्र नगर, रिंग रोड नंबर-1 में बन रहे वालफोर्ट ओमेगा 19 और 20 अक्टूबर को लांच होगा। पांच माले के इस कमर्शियल हब में आफिस, रिटेल व शाप हैं। इसके लिए बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है और इसे शानदार रिस्पांस मिल रहा है। सारे माडर्न एमेनिटीज यहां पर उपलब्ध है।

हमेशा कुछ नया देने का प्रयास किया है इस कामर्शियल प्रोजेक्ट में नेचुरल गार्डन की सुखद अनुभूति मिलेगी। अधिकतर बड़े ब्रांड्स व कार्पोरेट घराने अपनी बुकिंग करा चुके हैं। वालफोर्ट समूह के निदेशक पंकज लाहोटी और अर्पित पारख ने बताया कि वालफोर्ट समूह ने हमेशा कुछ नया देने का प्रयास किया है और इसमें वे सफल भी रहे हैं। लोग की मांग थी कि राजधानी रायपुर में एक सर्वसुविधायुक्त कामर्शियल प्रोजेक्ट लाया जाए। वालफोर्ट ओमेगा का लोकेशन का चुनाव भी लोगों की मांग को देखते हुए किया गया है। यहां ग्राउंड व फर्स्ट फ्लोर पर शाप व शो-रूम होंगे वहीं ऊपर के अन्य फ्लोर आफिस के लिए आरक्षित रहेंगे। विशाल बेसमेंट पार्किंग में दो पहिया व चार पहिया वाहन के लिए अलग-अलग पार्किंग स्पेश रखे गए हैं। लिफ्ट व कामन लाबीस का अपना अलग एरिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *