- 38 देशों के 235 आयातक, 255 आयातक प्रतिनिधियों ने की शिरकत
- भदोही, मीरजापुर के निर्यातकों को मिला 70 प्रतिशत आर्डर, बढ़ेगा रोजगार
भदोही : कारपेट एक्सपो मार्ट में 15 अक्टूबर से चल रहे चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का शुक्रवार को समापन हो गया। चार दिवसीय इस मेले में लगभग पांच सौ करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेले में 38 देशों के 235 आयातकों और 255 आयातक प्रतिनिधियों ने उपस्थिति दर्ज कराई और आर्डर दिए। मेला आयोजक कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) मेले की सफलता से गदगद है। पदाधिकारियों का कहना है कि अगले वर्ष फरवरी में नई दिल्ली में होने जा रहा भारत टेक्स-2025 कालीन उद्योग को और मजबूती प्रदान करेगा। मेले में लगभग 70 प्रतिशत आर्डर भदोही, मीरजापुर के निर्यातकों को मिले हैं। इससे यहां रोजगार को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
सीईपीसी के चेयरमैन कुलदीप राजवाटल ने चार दिवसीय मेले में करीब 500 करोड़ रुपये के कारोबार का दावा किया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय व सरकार के सहयोग से यह सफल रहा और इससे कालीन उद्योग को बहुत लाभ होगा। साथ ही वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलेगी। राजवाटल ने मेले में हुई पूछताछ व आयातकों-निर्यातकों के बीच व्यवसायिक मीटिंग तय होने से भविष्य में कारोबार एक हजार करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद भी जताई। आयातकों के यहां के हैंडनाटेड कालीनों को पसंद किया और सबसे अधिक आर्डर इनके ही आए हैं।
इन देशों के आयातकों ने प्रतिभाग किया :
अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, तुर्किये, स्पेन, ग्रीस, हंगरी, इटली, स्वीडन, बेल्जियम, नीदरलैंड, रूस, आस्ट्रेलिया, बहरीन, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, फिनलैंड, जार्डन, जापान, लीबिया, मारीशस, नेपाल, ओमान, सिंगापुर, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, वियतनाम, दक्षिण अफ्रीका आदि देशों के आयातक कालीन मेले में शामिल हुए।
मेले में लगे थे 260 स्टाल :
देशभर के 260 छोटे, मध्यम और बड़े निर्यातकों ने मेले में उत्पादों का प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों के साथ ही राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर व पंजाब आदि के निर्यातक मेले में आए। भदोही-मीरजापुर की भागीदारी 90 प्रतिशत रही।…. INTERNET..