सराफा से लेकर कपड़ा, बर्तन, आटो सेक्टर में पहले दिन से ही बाजार में रौनक दिखनी शुरू हो गई
छत्तीसगढ़ (रायपुर)। कोविड़ की मार के बाद अब त्योहारी सीजन की खरीदारी शुरू हो गई है। जिससे पहले की तरह ही दीपावली से पहले पुष्य नक्षत्र के अवसर पर सराफा से लेकर कपड़ा, बर्तन, आटो सेक्टर में पहले दिन से ही बाजार में रौनक दिखनी शुरू हो गई है। वहीं, अब सप्ताहभर यह रौनक बने रहने की पूरी संभावना है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार को सदर बाजार में सराफा का कारोबार जमकर हुआ। यहां दिनभर ग्राहकों का तांता लगा रहा। व्यापारी भी सुबह से ही दुकानें खोलकर बैठ गए थे। बड़ी बात तो यह है कि खरीदी के इस महामुहूर्त पर शुभता और संपन्नता के लिए लोग बाजार पहुंचे। इस दौरान कीमती धातुओं के खास गहने लोगों ने खरीदे। बाजार का करोबार करीब 75 करोड़ के आसपास हुआ। वहीं, आधी रात तक ग्राहकों की भीड़ बाजार में लगी रही।
दिवाली तक यह रौनक बरकरार रहने वाली
दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए आकर्षक आफर भी रखे हैं। कुछ सराफा कारोबारियों ने आफर के तौर पर चारपहिया वाहन तक रखे हुए हैं। जिनके चलते अब बाजार में दिवाली तक यह रौनक बरकरार रहने वाली है। इस शुभ अवसर पर लोगों ने चांदी के गहनों के साथ बड़े पैमाने पर मूर्तियां, बर्तन और सिक्कों की खरीदारी की। सराफा करोबारियों ने बताया कि सिक्कों में पुराने सिक्कों की अच्छी मांग रही। लक्ष्मी-गणेश के अंकित सिक्कों के साथ पुराने जमाने के सिक्कों की मांग ग्राहकों ने की।
20, 22 कैरेट के गहनों की ज्यादा खरीदी
पुष्य नक्षत्र के अवसर पर 20 और 22 कैरेट के आभूषणों की खरीदारी ज्यादा रही। ग्राहक इन्हीं आभूषणों की मांग करते दिखे। हालांकि कुछ ग्राहक शुद्ध सोने की खरीदी के लिए सिक्के की डिमांड करते भी दिखे। वहीं, व्यापारियों ने बताया कि बाजार में 14 कैरेट से 24 कैरेट तक का शुद्ध सोना बेचा जाता है, लेकिन ग्राहक अक्सर 18 से 22 कैरेट के आभूषणों की डिमांड ज्यादा करते हैं। बीते वर्षों से हालमार्क के कारण ट्रेंड चल रहा है कि गढ़ाई का शुल्क अलग से लिया जाए, जिसे लेकर जरूर थोड़ा ग्राहकों में झिझक रहती है, लेकिन लोगों की रुचि पर इसका कोई असर नहीं दिखता है।
क्या कहते है सराफा कारोबारी
शुभ दिन में शुभ खरीदारी
सराफा बाजार में लोगों ने शुभ दिन में शुभ खरीदी की है। पुष्य नक्षत्र को हमारे हिन्दू धर्म में काफी शुभ माना जाता है, जिसका असर भी गुरुवार को सराफा बाजार में देखने को मिला। लोग परिवार के साथ बाजार पहुंचे और नवीन जेवर की खरीद के साथ पुराने जेवरों को भी बदलवाया।
-नरेश जैन, सराफा दुकानदार
सोने के प्रति बढ़ा विश्वास
राजधानी के ग्राहकों में सोने के प्रति विश्वास बढ़ा है। वहीं, सोने के बढ़ते दामों के चलते भी लोग खरीदारी कर रहे हैं। पुष्य नक्षत्र में लोग शुभदिन देखकर बड़ी संख्या में खरीदी करने के लिए पहुंचे। बाजार शानदार रहा। दुकानों इसका असर भी दिखा। अलसुबह से ग्रहक पहुंचने शुरू हो गए थे।
- प्रकाश गोलछा, महामंत्री, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन