अपडेटताजा खबरयुवा कारोबारीसमाचार

दृष्टिबाधित बच्चियों ने युवा समाजसेवी हर्षित का मधुर स्वागत गीत गाकर किया स्वागत

हर्षित ने बिना देर किए तुरंत पुराने फर्नीचर को बदलवाने का वादा किया

रायपुर। रायपुर के युवा समाजसेवी हर्षित सिंघानिया ने अपनी सामाजिक पहल ‘एक अच्छा काम’ के तहत आज हीरापुर स्थित प्रेरणा ब्लाइंड स्कूल का दौरा किया। बच्चियों ने हर्षित का स्वागत बड़े ही भावुक और संगीतमय अंदाज में किया। उन्होंने मधुर स्वागत गीत गाकर हर्षित का जोरदार स्वागत किया और ‘एक अच्छा काम’ अभियान की तारीफ की। इस दौरे का उद्देश्य स्कूल में पढ़ने वाली दृष्टिबाधित बच्चियों के साथ समय बिताना और उनकी जरूरतों को पूरा करना था। इस दौरान हर्षित ने बच्चियों को स्नैक्स बाक्स भेंट किया और उनसे आत्मीय मुलाकात की।


फर्नीचर बहुत खराब स्थिति में है
कार्यक्रम के दौरान स्कूल की वार्डन ने हर्षित सिंघानिया को बताया कि स्कूल का पुराना फर्नीचर बहुत खराब स्थिति में है और इससे बच्चियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर हर्षित ने बिना देर किए तुरंत पुराने फर्नीचर को बदलवाने का वादा किया। उन्होंने कहा, फर्नीचर की समस्या को मैं जल्द से जल्द दूर करूंगा ताकि बच्चियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर हर्षित सिंघानिया के पिता सुबोध सिंघानिया, सिंघानिया ग्रुप के निदेशक विशाल देशपांडे और उनके अन्य साथी भी उपस्थित थे। उन्होंने भी इस सामाजिक कार्य की सराहना की और प्रेरणा ब्लाइंड स्कूल की बच्चियों के साथ समय बिताया।… internet by conten.and photo

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *