इस शुभ अवसर पर लकी ड्रॉ के द्वारा सोने -चांदी दी के सिक्कों का भी वितरण किया गया
रायपुर। रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन का दिपावली मिलन होटल एरिना में रखा गया। संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी ने सभी सदस्यों को दीपावली की बधाई दीप जलाकर दी। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी भी विशेष रूप से सम्लित हुए। इस अवसर पर उन्होंने रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के सभी सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात संस्था के उपाध्यक्ष विक्रम व्यास ने बताया कि इस शुभ अवसर पर लकी ड्रॉ के द्वारा सोने -चांदी दी के सिक्कों का भी वितरण किया गया । इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव,राम मध्यान, वाशु मखीजा, शंकर बजाज आदि सदस्य उपस्थित थे।