Featuredअपडेटताजा खबरसमाचारस्वास्थ्य

एम्स से जारी हुआ दुखवा मिटाईं छठी मैया..शारदा सिन्हा के छठ गीत का वीडियो

व्यवसाय खबर.काम भी पद्म भूषण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के जल्द ठीक होने के लिए छठ मैया और भगवान श्री राम जी से प्रार्थना करता है।

नई दिल्ली । चार दिन का महापर्व छठ नहाय खाय आज मंगलवार से शुरू होगा, लेकिन इसके पहले ही शहरभर में छठ के गीत सुनाई देने लगे हैं। वहीं छठ गीतों की जब भी बात होती है तो पद्म भूषण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा का नाम सबसे पहले आता है। आपको बता दें कि अभी वह पिछले दस दिनों से एम्स में भर्ती हैं। एम्स के डाक्टर की माने तो उन्हे ब्लड कैंसर है, जिसका उपचार चल रहा है। इस बीच अपने प्रसंशको के लिए उनके द्वारा गाए नए छठ गीत ‘दुखवा मिटाईं छठी मैया, रउए आसरा हमार’ का वीडियो सोमवार को एम्स से जारी किया गया। जिसे उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने एक्स पर पोस्ट कर छठ गीत का वीडियो जारी किया है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है। पाठकों के लिए इंटरनेट पर प्रसारित हो रहे लिंक जारी कर रहे है।https://www.youtube.com/watch?v=NkDiSj9c1EA
मां को दुआओं की है जरूरत
अंशुमान ने कहा है कि मां की स्वास्थ्य संबंधी लड़ाई जारी है। इस बीच वह एक छोटा सा प्रयास कर मां के नए छठ गीत पोस्ट कर रहे हैं। एम्स में भर्ती होने के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ था। इसलिए उन्हें प्राइवेट वार्ड में स्थानांतरित भी कर दिया गया, लेकिन सोमवार को उनकी तबीयत फिर थोड़ी बिगड़ गई है। इस वजह से उन्हें दोबारा आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्हें दुआओं की जरूरत है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी शारदा सिन्हा से मुलाकात करने एम्स पहुंचे। उल्लेखनीय है कि शारदा सिन्हा वर्ष 2018 से मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित हैं। यह एक तरह का ब्लड कैंसर है। उनकी तबीयत बिगड़ने पर 26 अक्टूबर को एम्स के कैंसर सेंटर में भर्ती किया गया था। इनपुट- इंटरनेट

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *