शिक्षा-सह-पाठयक्रम गतिविधियां, अनुशासन, खेलकूद, नेतृत्व और शिक्षक-विद्यार्थी अनुपात जैसे 14 मापदंडों पर रेट किया गया
छत्तीसगढ़ (बेमेतरा) । राजधानी रायपुर से लगभग सत्तर किलोमीटर दूर बेमेतरा जिले के एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। प्रतिष्ठित एजुकेशन वर्ल्ड सर्वे 2024-25 में स्कूल को छत्तीसगढ़ में सर्वश्रेष्ठ सह-शैक्षणिक आवासीय विद्यालय के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यह सम्मान राज्य में विद्यालय की उत्कृष्टता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के प्रति समर्पण को दर्शाता है। इस सम्मान को पाने के बाद एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल शिक्षा जगत में एक प्रेरणा स्रोत बनकर उभरा है। यह विद्यालय केवल शैक्षणिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके छात्र-छात्राएं खेल, अनुशासन, और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं।
स्कूल को इन मापदंडों पर परखा गया
यह सर्वेक्षण एजेड रिसर्च पार्टनर्स, बेंगलुरु के सहयोग से किया गया था। जिसमें 489 शहरों के 25,000 से अधिक अभिभावकों, प्राचार्यों, शिक्षकों और वरिष्ठ विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया। इन्हें शैक्षणिक प्रतिष्ठा, शिक्षकों की योग्यता, सह-पाठयक्रम गतिविधियां, आधारभूत संरचना, अनुशासन, खेलकूद, नेतृत्व और शिक्षक-विद्यार्थी अनुपात जैसे 14 मापदंडों पर रेट किया गया। विद्यालय मे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का उचित मापदंड के तहत आयोजन कराया जाता है। विद्यालय मे मुख्य रूप से देश-विदेश के प्रतिष्ठित विद्यालयों मे स्टूडेंट एक्स्चेंज प्रोग्राम के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों व देश-प्रदेश के संस्कृति को अवलोकन करने का अवसर प्राप्त होता है। हाल ही मे विद्यालय में भारत सरकार योजना अंतर्गत यूथ पार्लियामेंट का भी सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। जो विद्यालय के उत्कृष्ठता को दर्शाता है।
शिक्षकों और विद्यार्थियों के समर्पण का है परिणाम: भावना बोहरा
प्राचार्य पंकज जोशी ने इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल प्रबंधन की दूरदर्शिता, पूर्व प्राचार्यों और समर्पित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम को दिया। उन्होंने कहा, यह सम्मान विद्यालय के समर्पण और अनुकरणीय प्रयासों का परिणाम है। हम हमेशा से शिक्षा में उत्कृष्टता के उच्चतम मानकों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। संचालिका भावना बोहरा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, यह हमारे शिक्षकों और विद्यार्थियों के समर्पण का परिणाम है। हमारी सोच हमेशा समाज को वापस कुछ देने की रही है, और ऐसे पुरस्कार हमें यह विश्वास दिलाते हैं कि हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं और भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छूते रहेंगे।