रायपुर । सराफा एसोसिएशन की ओर से दीवाली मिलन समारोह का आयोजन महावीर भवन में किया गया। साथ ही सराफा व्यापारियों के लिए आभूषणों की सुरक्षा के लिए बीमा कंपनी की कार्यशाला भी आयोजित की गई। इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व सांसद सुनील सोनी, छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी सहित अन्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को दीवाली की बधाई दी। सांसद अग्रवाल ने कहा कि दीवाली के इस अवसर पर सभी के जीवन में सुख समृद्धि बनी रहे मैं ऐसी कामना करता हूं।