रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में चेंबर से समर्थन मांगने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज चेंबर भवन पहुंचे। इस दौरान चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी, चेंबर पदाधिकारिगण और व्यापारियों के बीच अपनी-अपनी बात रखी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।