‘एक्टिवा ई:’ और ‘क्यूसी1’ में स्मार्ट कनेक्टिविटी, इनबिल्ट जीपीआरएस, डे और नाइट मोड, नेविगेशन
आटो न्यूज डेस्क: जापान की दोपहिया वाहन कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर भारत के इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में उतार दी गई है। कंपनी ने बुधवार को भारतीय बाजार में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘एक्टिवा ई:’ और ‘क्यूसी1’ पेश किए। कंपनी ने वाहनों की कीमतों की जानकारी दिए बिना बताया कि इनकी बुकिंग अगले साल एक जनवरी से शुरू होगी, जबकि आपूर्ति फरवरी से की जाएगी। कंपनी के बिक्री एवं विपणन निदेशक योगेश माथुर ने कहा, ‘एक्टिवा ई: की ‘स्वैपेबल’ बैटरी और क्यूसी1 की ‘फिक्स्ड बैटरी’ के साथ हम अपने ग्राहकों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं…।’ कंपनी के एमडी और सीईओ सुत्सुमु ओतानी ने कहा, ‘एक्टिवा ई: और क्यूसी1 की शुरुआत भारत में टिकाऊ परिवहन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह 2050 तक कार्बन न्यूट्रल को साकार करने के लिए होंडा की वैश्विक ‘ट्रिपल एक्शन टू जीरो’ अवधारणा के अनुरूप है।
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस तरह के हैं फीचर्स
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने ऐसे फीचर्स दिए हैं। एक्टिवा ई में कंपनी ने सात इंच की स्क्रीन, होंडा रोड सिंग डुओ ऐप दिया है जिसका इस्तेमाल ओटीए अपडेट, कॉल, सर्विस के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें बड़ी सीट, स्मार्ट की, यूएसबी सी और हुक, स्मार्ट कनेक्टिविटी, इनबिल्ट जीपीआरएस, डे और नाइट मोड, नेविगेशन जैसे फीचर्स हैं। इसे पर्ल सेरेनिटी ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, मैटे फोगी सिल्वर मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक और पर्ल शैलो ब्लू कलर ऑप्शन में लाया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्लासी रियर-व्यू मिरर, स्टाइलिश 12-इंच फ्रंट एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
कितनी पावरफुल है मोटर और बैटरी
होंडा एक्टिवा ई में 1.5kW क्षमता की दो बैटरी दी गई हैं। जिससे इसे 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है। जिससे होंडा एक्टिवा ई को 102 किलोमीटर की रेंज मिलती है। होंडा एक्टिवा ई को 0-60 किलोमीटर की स्पीड हासिल करने में 7.3 सेकंड का समय लगता है। इसमें राइडिंग के लिए Econ, Standard और Sport मोड दिए गए हैं। इसमें लगी बैटरी 6 kW की पीक पावर और 22 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। ACTIVA e में तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं, जो Econ, Standard और Sport हैं। वहीं कंपनी की ओर से पेश किए गए दूसरे स्कूटर Honda QC1 को 1.5 KWh क्षमता की फिक्सड बैटरी के साथ लाया गया है। फुल चार्ज होने के बाद इसे 80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। स्कूटर को 330 वॉट के ऑफ-बोर्ड चार्जर से चार घंटे में 0-80 प्रतिशत और घर पर छह घंटे में 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। इसकी अधिकतम पावर रेटिंग 1.8 kW और अधिकतम टॉर्क 77 Nm है।
तीन वर्ष की दी जा रही है वारंटी
तीन साल या 50 हजार किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है। यह वारंटी ऑफर फिक्स्ड और रिमूवेबल बैटरी वाले स्कूटर में दिया जाएगा। इसके साथ ही स्कूटर के मेंटेनेंस के लिए दो पैकेज भी दिए गए हैं, जिसमें बेसिक पैकेज में तीन साल की वारंटी, तीन फ्री सर्विस, एक साल का रोड साइड असिस्टेंस शामिल है।
कीमत का ऐलान कब होगा
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों का ऐलान जनवरी 2025 में किया जाएगा।
किससे होगा मुकाबला
होंडा द्वारा पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर लॉन्च किए गए होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला बाजार में ओला, एथर, विडा, टीवीएस आईक्यूब्यू और चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।