अपडेटताजा खबरव्यापारव्यापारी एसोसिएशनसमाचार

स्टील कान्क्लेव का आयोजन 10 जनवरी से, मुख्यमंत्री साय को एसोसिएशनने दिया आमंत्रण

कान्क्लेव में देश-विदेश से लगभग 1,500 से 1,800 प्रतिनिधि शामिल होंगे

रायपुर : छत्तीसगढ़ स्टील की रोलर्स एसोसिएशन ने आल इंडिया स्टील कान्क्लेव में शामिल होने के लिए सीएम विष्णु देव साय को आमंत्रित किया है। संस्था के अध्यक्ष संजय त्रिपाठी, सुभाष अग्रवाल और महासचिव बांके बिहारी अग्रवाल ने सीएम से मुलाकात कर 10 और 11 जनवरी को मेफेयर रिसोर्ट में होने वाले आल इंडिया स्टील कान्क्लेव 2.0 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने की अपील की। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया गया।
इस कान्क्लेव में देश-विदेश से लगभग 1,500 से 1,800 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में इस्पात उद्योगों के भविष्य, विकास, कच्चे माल की उपलब्धता, तैयार माल के विक्रय वृद्धि और नई-नई तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही विस्तृत चर्चा और विचार-विमर्श भी किया जाएगा। इस कान्क्लेव में सेल, जिंदल, टाटा, लायड, एनएमडीसी जैसे बड़े उद्योग के प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के प्रिंसिपल प्रायोजक प्रदेश का तेजी से उभरता ‘संभव’ ग्रुप है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *