डाटा के अनुसार, अब भारत का कुल गोल्ड रिजर्व 882 टन पर पहुंच गया है
नई दिल्ली। इस वर्ष अक्टूबर के दौरान दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने 60 टन सोने की खरीदारी की है। इसमें से अकेले आरबीआइ ने 27 टन सोना खरीदा है और यह देश के रिजर्व भंडार में शामिल हुआ है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) की एक रिपोर्ट के आधार पर वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने कहा है कि आरबीआइ ने इस वर्ष जनवरी से अक्टूबर के दौरान 77 टन सोने की खरीदारी की है। 2023 की समान अवधि के मुकाबले इसमें पांच गुना की वृद्धि रही है।डाटा के अनुसार, अब भारत का कुल गोल्ड रिजर्व 882 टन पर पहुंच गया है। इसमें से 510 टन सोना भारत में रखा है।
पोलैंड ने 69 टन की बढ़ोतरी कीडब्ल्यूजीसी का कहना है कि इस वर्ष सोना खरीदने में उभरते बाजारों के केंद्रीय बैंकों का प्रभुत्व रहा है। जनवरी-अक्टूबर 2024 के दौरान तुर्किए ने अपने स्वर्ण भंडार में 72 टन और पोलैंड ने 69 टन की बढ़ोतरी की है। इस अवधि के दौरान कुल वैश्विक सोना खरीदारी में भारत, तुर्किए और पोलैंड की करीब 60 प्रतिशत हिस्सेदारी रही है। तुर्किए और पोलैंड के केंद्रीय बैंकों ने अक्टूबर में क्रमश: 17 टन और आठ टन सोने की खरीदारी की है।
अक्टूबर में अन्य देशों की सोना खरीदारी
कजाकिस्तान 5 टन
चेक गणराज्य 2 टन
किर्गीस्तान 2 टन
घाना एक टन