12 से अधिक भाषा, 65 लाइव टीवी चैनल और फ्री-टू-प्ले गेम जैसी कई सुविधाएं
Prasar Bharati OTT app Waves: आपको याद होगा कि कोरोना काल के समय एक तरफ जहां देशभर में लाकडाउन लगा दिया गया था। ऐसे में लोग सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी प्लेटफार्म को काफी पसंद किया। जिससे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो समेंत कई ओटीटी प्लेटफार्म इन दिनों खूब धमाल मचा रहे हैं। इसी कड़ी में अब प्रसार भारती ने भी ओटीटी प्लेटफार्म की दुनिया में कदम रख दिया है। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म को गोवा के 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में ‘वेव्स’ के नाम से लॉन्च किया । प्रसार प्रभारी के सीईओ गौरव दिवेद्री की माने तो देश-दुनियाभर में क्लासिक कंटेंट और कंटेम्परेरी प्रोग्रामिंग को बढ़ावा देने के लिए ‘वेव्स’ की शुरुआत की गई है। इसी तरह से पूरे परिवार के साथ देखे जाने वाले कई कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। जिसको लेकर हर तरफ खूब चर्चा हो रही हैं। तो चलिए जानते हैं इस ओटीटी प्लेटफॉर्म में क्या-क्या खास होने वाला है।
वेव्स के नाम से जाना जाएगा
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का नाम वेव्स के नाम से जाना जाएगा। हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल और असमिया समेत कुल 12 से ज्यादा भाषा में हैं। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 65 लाइव टीवी चैनल और फ्री-टू-प्ले गेम भी हैं। इतना ही नहीं रेडियो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की भी सुविधा मिलने वाली है। नई फिल्में और सीरियल्स, साथ ही दूरदर्शन, आकाशवाणी और एनएफडीसी आर्काइव्स से प्राप्त पुरानी स्मृतियों में बसे लोकप्रिय कार्यक्रम शामिल होंगे। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का लाने का मकसद क्लासिक कंटेंट और कंटेम्परेरी प्रोग्रामिंग को बढ़ावा देना है।
वेव्स पर दिखाई देंगे यह कार्यक्रम
यही नहीं वेव्स पर 1980 के दशक के शाहरुख खान के मशहूर धारावाहिक फौजी का आधुनिक रूपांतरण ‘फौजी 2.0’, ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा कपूर की ‘किकिंग बॉल्स’, एक क्राइम थ्रिलर ‘जैक्सन हॉल्ट’ और मोबाइल टॉयलेट पर आधारित ‘जाइए आप कहां जाएंगे’ दिखाई जाएंगी। साथ ही आनलाइन पत्रिकाएं और ई-बुक पढ़ें और फोटो डिवीजन अभिलेखागार के चुनिंदा फोटो एल्बम देखें, जो भारत के हालिया इतिहास की एक दुर्लभ झलक प्रदान करते हैं।
मन की बात जैसे लाइव कार्यक्रम शामिल
इसके अतिरिक्त वेव्स में अयोध्या से प्रभु श्रीराम लला आरती लाइव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात जैसे लाइव कार्यक्रम शामिल हैं। आगामी यूएस प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 22 नवंबर, 2024 से वेव्स पर लाइव किया जाएगा। वेव्स सीडीएसी, माइटी के साथ साझेदारी में दैनिक वीडियो संदेशों के साथ एक साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान भी शुरू करेगा। यह अभियान साइबर क्राइम की दुनिया (एक काल्पनिक शृंखला) और साइबर अलर्ट (डीडी न्यूज फीचर्स की प्रस्तुति ) जैसे कार्यक्रमों को समेटते हुए आगे बढ़ेगा।
एनीमेशन कार्यक्रम भी है शामिल
वेव्स पर अन्य फिल्मों और शो में फंतासी एक्शन सुपर हीरो ‘मंकी किंग: द हीरो इज बैक’, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फौजा, अरमान, विपुल शाह का थ्रिलर शो भेद भरम, पारिवारिक ड्रामा थोड़े दूर थोड़े पास जिसमें पंकज कपूर, कैलाश खेर का संगीत रियलिटी शामिल हैं। हॉटमेल के संस्थापक सबीर भाटिया द्वारा शो भारत का अमृत कलश, सरपंच, बीक्यूब्ड, महिला केंद्रित शो और फिल्में जैसे कॉर्पोरेट सरपंच, दशमी, और करियथी, जानकी शामिल है। इसके साथ वेव्स में डॉगी एडवेंचर, छोटा भीम, तेनालीराम, अकबर बीरबल और कृष्णा जंप, फ्रूट शेफ, राम द योद्धा, क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट जैसे लोकप्रिय एनीमेशन कार्यक्रमों को भी शामिल किया गया है।
बिलकुल सरल हैं रजिस्ट्रेशन .
अपने मोबाइल या ईमेल से लॉग इन करें, ओटीपी दर्ज करें और निःशुल्क स्ट्रीमिंग शुरू करें
• अभी डाउनलोड करें
• https://apps.apple.com/us/app/waves-pb/id6478751951
• https://play.google.com/store/apps/details?id=com.prasarbharati.android