अपडेटजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरसमाचारस्वास्थ्य

राजधानी में कोरोना के एक्टिव केस नहीं, सोशल मीडिया पर वायरल खबर झूठी

रायपुर। देश के कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। इसी बीच राजधानी रायपुर में भी कोरोना मरीज मिलने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इन खबरों को अफवाह बताया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. मिथिलेश चौधरी ने स्पष्ट किया कि उनके संज्ञान में रायपुर में अभी तक कोई भी कोरोना केस से जुड़ा नया मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात के तौर पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं।

लक्षण होने पर तुरंत जांच कराए
सीएमएचओ ने आमजन से अपील की कि वे वाइयर खबरों से सतर्क रहें, इसके साथ भीड़भाड़ से बचें और सर्दी-खांसी या बुखार जैसे लक्षण होने पर तुरंत जांच कराएं। सुरक्षा के लिहाज से मास्क पहनना, हाथ धोना और जरूरी सावधानियां बरतना अब भी जरूरी है। जिसका पालन हर वर्ग करना चाहिए।
कोविड तैयारी को लेकर बैठक
कोरोना की संभावित लहर को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें डीन डॉ. विवेक चौधरी, अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। डॉ. सोनकर ने जानकारी दी कि अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए पर्याप्त बेड, प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ और सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध हैं। कोविड टेस्टिंग किट्स की भी कोई कमी नहीं है और जरूरत पड़ने पर तत्काल जांच की सुविधा मौजूद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *