रायपुर। मध्यभारत का पहला एक्सक्लूसिव साड़ी शोरूम तन्वी लूम्स का शुभारंभ शंकर नगर में हुआ। इसका उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े उपस्थित थी। शोरूम प्रबंधन का कहना है कि तन्वी लूम्स का यह विशेष आउटलेट सिर्फ एक दुकान नहीं, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और आधुनिक फैशन के साथ जोड़ने का एक सुंदर प्रयास है। शोरूम में साउथ कॉटन, सिल्क कॉटन, टसर, सेमी सिल्क साड़ियां, कल्याणी कॉटन, कलमकारी, पोचमपगी, इकत, केरला साड़ियां, कोटा सिल्क कॉटन, मैसूर सिल्क, सॉफ्ट सिल्क, और ऑर्गेन्ज़ा साड़िया जैसी साड़ियों का उत्कृष्ट संग्रह उपलब्ध है।
हर साड़ी में कारीगर की मेहनत
तन्वी लूम्स की टैगलाइन क्लोदिंग दैट स्पीक्स हैरिटेज अपने आप में इस ब्रांड की सोच को स्पष्ट करती है । यहां प्रत्येक साड़ी अपने आप में एक कहानी कहती है – कारीगरों के हाथों की मेहनत, बुनाई की गहराई और संस्कृति की आत्मा। तन्वी लूम्स का उद्देश्य केवल साड़ी बेचना नहीं, बल्कि हर महिला को उसकी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना और एक अनोखा पहनावा अनुभव कराना है।