-लगभग 300 परिवारों को दो से अधिक गतिविधियों से जोड़ा गया

रायपुर। महिला किसान सशक्तीकरण परियोजना को लेकर राजधानी रायपुर में जिला पंचायत के माध्यम से विशेष पहल की शुरुआत की गई है। जोकि एम.के.एस.पी. परियोजना के द्वारा एकीकृत क्लस्टर विकास की अभिनव पहल है। जिसे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर के मार्गदर्शन में शुरू किया गया है। रायपुर जिला पंचायत के सीईओ कुमार बिश्वरंजन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में रह रही महिलाओं को खासकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बेहतर जीवन-यापन व विकास के लिए नई पहल शुरू की जा रही है। इसके अंतर्गत शुरुआती दौर में विकासखण्ड आरंग के 4 क्लस्टर के 20 ग्रामों में शुरू की गई। जिसमे प्रत्येक क्लस्टर से 250-300 परिवारों की दो से अधिक गतिविधियों का हस्तक्षेप कर महिलाओं को लखपती दीदी बनाया जायेगा।

1400 हितग्राहियों का चयन
अभी तक विकासखण्ड मे 1400 हितग्राहियों का चयन, ग्राम में कार्यरत कैडर सीआरपी द्वारा किया जा चुका है। कृषि संबद्व सभी गतिविधियों का क्रियान्वयन प्रत्येक क्लस्टरों मे स्थापित आजीविका सेवा केन्द्र के द्वारा किया जायेगा। जिसका संचालन एक सफल उद्यमी दीदी करेगी। चयनित उद्यमी को परियोजना से ब्याज रहित ऋण की पात्रता है। क्लस्टर में स्थापित आजीविका सेवा केन्द्र से हितग्राहियों को निम्न सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
हितग्राहियों को इन कार्यो से जोड़ा जाएगा


- पोल्ट्री चिक बू्रडिंग एवं मदर इकाई की स्थापना
- छोटे पशु (रूमिनेंट) का ब्रीड इम्पू्रवमेंट
- उन्नत कृषि तकनीकी से किचन गार्डेन का विकास
- तिलपिया मछली पालन क्लस्टर का विकास
- सब्जी एवं फल पौध की नर्सरी
- बायो रिसोर्स सेंटर की स्थापना
- कोल्ड चैन स्थापित कर छोटे पशु की स्वास्थ्य सेवाएं एवं कृत्रिम गर्भाधान की सुविधाए।
- कृषि इनपुट में महिला किसानों को सहयोग।
- एफ.पी.सी. के माध्यम से उचित बाजार की व्यवस्था।