अपडेटएजुकेशनजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरप्रादेशिक-जिलासमाचार

योग दिवस पर जब बच्चों ने पीना है तो जीना है गाने पर किया डांस, इंटरनेट पर जमकर हुआ वायरल

अभनपुर ब्लॉक के प्राथमिक शाला का है पूरा मामला एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर प्रसारित हो रहा

अभनपुर। इंटरनेट पर चर्चा बंटोरने के लिए आजकल हर तरफ कुछ नया करने की होड़ मची है, लेकिन यह होड़ कई बार उन्हे चर्चित करने के बजाय मुसीबत में डाल देती है। ठीक इसी तरह से अंतराराष्ट्रीय योग दिवस पर राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर ब्लॉक के प्राथमिक शाला का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर प्रसारित हो रहा है। जिसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी लोग कर रहे है।

internet


आइए जानते है क्या है पूरा मामला
हसदा क्रमांक-2 के इस स्कूल में योग दिवस पर बच्चों से योग करवाने की बजाय पीना है तो जीना है गाने पर डांस करवाया गया। वीडियो में प्रधान पाठक भोज राम साहू और एक महिला शिक्षिका भी बच्चों के साथ डांस करती दिख रही हैं। इस दौरान किसी स्कूल के ही कर्मचारी ने उसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया। जिसकी चर्चा अब हर जगह हो रही है। वहीं इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कहा – प्रधान पाठक से इस संबंध में तलब किया जाएगा। इस कार्य में जिसकी भी अहम भूमिका होगी उसे निलंबन का प्रस्ताव भेजेंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *