अपडेटजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरसमाचारस्वास्थ्य

रामकृष्ण केयर अस्पताल में जुटे 300 विशेषज्ञ, कैंसर इलाज में भविष्य की राह पर की चर्चा

डॉ. संदीप दवे की रोबोटिक सर्जरी पर प्रस्तुति रही आकर्षण का केंद्र

रायपुर। रामकृष्ण केयर अस्पताल द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन ऑन्कोस्फेयर 2025 कैंसर उपचार में नवाचार के दूसरे दिन भी चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों, चिकित्सकों और शोधकर्ताओं का उत्साह देखने लायक रहा। देशभर से आए लगभग 300 प्रतिष्ठित कैंसर रोग विशेषज्ञों ने कैंसर उपचार में हो रहे वैज्ञानिक और तकनीकी बदलावों पर विस्तृत चर्चा की। दूसरे दिन की शुरुआत गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर से संबंधित सत्र से हुई, जिसमें विशेषज्ञों ने नवीन क्लिनिकल परीक्षणों और उन्नत उपचार पद्धतियों पर विचार साझा किए। इसके पश्चात जेनिटोयूरिनरी कैंसर, हीमेटो-ऑन्कोलॉजी से संबंधित विषयों पर भी जानकारीपूर्ण सत्र आयोजित किए गए।


रोबोटिक तकनीक शीघ्र स्वास्थ्य लाभ का दावा
निदेशक डॉ. संदीप दवे ने निदेशक रोबोटिक सर्जरी कैंसर शल्य चिकित्सा में बदलते आयाम विषय पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी। डॉ. दवे ने रोबोटिक तकनीक की सटीकता, कम दर्द, कम रक्तस्राव और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ जैसे लाभों को सरल भाषा में समझाया। उनकी प्रस्तुति के दौरान उपस्थित चिकित्सकों ने जिज्ञासापूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिया।

2 Comments

  1. care about people around you_mmMl says:

    volunteers needed now volunteers needed now .

  2. stoimost ohrani_pokn says:

    охрана стоимость в месяц http://rabochiy.site .

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *