-आरंग विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सतावर, कालमेघ, तुलसी, लेमन ग्रास को लगाया
रायपुर।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और रायपुर कलेक्टर डा गौरव कुमार सिंह के दिशा-निर्देश पर राजधानी में महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण आयवर्धन की दिशा में एक नई पहल के तहत औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती की शुरुआत की गई है। यह कार्य सीएसआईआर-केन्द्रीय औषधीय संस्थान एवं मेडिसिनल प्लांट बोर्ड के विशेषज्ञों के तकनीकी मार्गदर्शन और जिला प्रशासन के सहयोग से बिहान योजना से जुड़ी महिला स्व सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है।

सामुदायिक एवं व्यक्तिगत भूमि पर रोपण
कार्यक्रम के प्रथम चरण में आरंग विकासखंड के ग्राम पंचायत बनचरोदा, छटेरा एवं चटोद में कुल 14 एकड़ पंचायत की सामुदायिक एवं व्यक्तिगत भूमि पर सतावर, कालमेघ, तुलसी, लेमन ग्रास, अश्वगंधा जैसी औषधीय प्रजातियों का रोपण किया गया है।
नि:शुल्क पौधे व तकनीकी सहायता
औषधि बोर्ड और महिला स्व सहायता समूहों के मध्य हुए सहमति पत्र के तहत बोर्ड द्वारा नि:शुल्क पौधे एवं तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई गई है। तैयार कच्चा माल औषधि बोर्ड द्वारा क्रय कर बाजार में विक्रय किया जाएगा, जिससे समूहों को लाभांश प्राप्त होगा।


महिलाएं होगी अधिक लाभान्वित
इस प्रयास से न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिल रहा है, बल्कि जैविक खेती एवं पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिल रहा है। भविष्य में इसका विस्तार अन्य पंचायतों में भी करने की योजना है, जिससे अधिक से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो सकें।
2 Comments