अपडेटजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरव्यापारी और ग्राहक की बातसमाचार

रहे सर्तक: दोगुना मुनाफे का झांसा के चक्कर में महिला डिप्टी डायरेक्टर से 90 लाख की ठगी

20 से अधिक खातें में रकम कराया ट्रांसफर, शिकायत पर हुई कार्रवाई

रायपुर। संचालनालय आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के साथ करीब 90 लाख की साइबर ठगी की गई है। ठगों ने खुद को शेयर ट्रेडिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताकर दोगुना मुनाफे का झांसा दिया और महिला अधिकारी को झांसे में लेकर 20 से अधिक बार में भारी-भरकम रकम ट्रांसफर करवा ली। वहीं इस मामले में राखी थाना में धोखाधाड़ी के धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता पीड़िता सेक्टर 27 नवा रायपुर निवासी माया तिवारी, जो संचालनालय आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, एक फर्जी इन्वेस्टमेंट स्कीम का शिकार हुई हैं।
फेसबुक विज्ञापन से शुरू हुई ठगी
माया तिवारी ने पुलिस को बताया कि 3 मार्च को उन्होंने फेसबुक पर एक आकर्षक विज्ञापन देखा। जिसमें दावा किया गया था कि सरकारी सहयोग प्राप्त कंपनी में निवेश करने पर 6 माह में दोगुना लाभ मिलेगा। विज्ञापन के साथ एक वीडियो भी अटैच था, जिससे प्रभावित होकर उन्होंने दिए गए लिंक पर क्लिक कर वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कर लिया।

कॉल कर महिलाओं ने फंसाया जाल में
रजिस्ट्रेशन के बाद पीड़िता को एक महिला का कॉल आया, जिसने खुद को जारा अली खान बताया और कहा कि आपने रजिस्ट्रेशन कर सही निर्णय लिया है। इसके बाद दूसरी महिला संगीता शर्मा का कॉल आया, जिसने खुद को बुल मार्केट कंपनी की अकाउंट ऑफिसर बताया। उन्होंने शुरुआत में फोन पे के जरिए 18-19 हजार के 4-5 ट्रांजैक्शन करवाए।

20 से ज्यादा बार में भेजे 89 लाख
इसके बाद माया तिवारी को लगातार अलग-अलग नंबरों से कॉल आते रहे और उन्हें विभिन्न बैंक खातों में रकम ट्रांसफर करने को कहा गया। उन्होंने अलग-अलग किस्तों में जैसे -2.36 लाख, 4 लाख, 50 हजार, 4.52 लाख, 11.3 लाख, 4.81 लाख, 9.5 लाख समेत कुल 89.67 लाख ट्रांसफर कर दिए।

जुलाई में दोगुना रिटर्न का वादा
ठगों ने माया से कहा कि जुलाई तक उनकी रकम दोगुनी होकर वापस कर दी जाएगी, लेकिन तय समय पर कोई भुगतान नहीं हुआ। शक होने पर माया ने नवा रायपुर के राखी थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।

20 लाख की राशि को होल्ड कर लिया गया
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए करीब 20 लाख की राशि को होल्ड कर लिया गया है। आगे की रिकवरी की संभावना बनी हुई है। साइबर सेल और राखी थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच जारी है।
डॉ. लाल उम्मेद सिंह, एसएसपी, रायपुर

1 Comment

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *