रायपुर। राजधानी में ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और डिलीवरी सेवा इलास्ट्रीक रन कोरियर के माध्यम से घातक चाकू की अवैध बिक्री और डिलीवरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस गंभीर लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए कंपनी के छह कर्मचारियों और डिस्ट्रीब्यूटरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया है।

ऑनलाइन मंगवाए गए चाकू से लूट, हत्या और हत्या की कोशिश
जिसमें आरोपियों ने ऑनलाइन माध्यम से घातक चाकू मंगवाए थे। आरोपी अभनपुर निवासी कुनाल तिवारी औरसमीर टंडन न ेफ्लिपकार्ट से ऑर्डर किए गए चाकू का इस्तेमाल लूट, हत्या और हत्या के प्रयास जैसे जघन्य अपराधों में किया गया। जांच में पाया गया कि आरोपी के मोबाइल में फ्लिपकार्ट से किए गए चाकू ऑर्डर के सबूत मिले हैं।

पूर्व में दिए गए थे सख्त निर्देश
पुलिस ने पहले ही सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को पत्राचार व बैठक के माध्यम से सख्त निर्देश दिए थे कि किसी भी प्रकार के घातक हथियारों की बिक्री और डिलीवरी न की जाए, ताकि मानव जीवन को खतरे से बचाया जा सके। इसके बावजूद फ्लिपकार्ट और इलास्ट्रीक रन कोरियर कंपनी के मैनेजर व कर्मचारी बारकोड से जानकारी होते हुए भी ऐसे हथियार ग्राहकों तक पहुंचा रहे थे।
कंपनियों के कर्मचारियों पर केस दर्ज

घोर लापरवाही और पूर्व निर्देशों के उल्लंघन पर मंदिर हसौद थाना में धारा 125(बी), 3(5) बी.एन.एस. के तहत कंपनियों के 6 जिम्मेदार कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें टिकरापारा निवासी गुलरेज अली (42), पंडरी निवासी मोहित कुमार (37),कोटा रायपुर निवासी अभिजीत गोस्वामी (37),अमलेश्वर, दुर्ग निवासी दिनेश कुमार (32),अभनपुर निवासी हरीशंकर साहू (28), और लोधीपारा चौक निवासी आलोक साहू (23) शामिल है ।
1 Comment