कृषि मंत्रालय के सलाहकार ने आदर्श ग्राम तूता में लगाई चौपाल
किसानों की समस्याएं सुनीं, दी उन्नत खेती के सुझाव
रायपुर। जिला कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में जिपं रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन में शुक्रवार को महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल की गई। इस दौरान चौपाल में कृषि मंत्रालय भारत सरकार के कनसल्टेंट लक्ष्मीनारायण बोक्सी का जिला रायपुर आगमन हुआ। जिला पंचायत रायपुर, एनआरएलएम डीपीएम निलेश सिंह बघेल आदि के निर्देश में उनका भ्रमण कार्यक्रम आदर्श ग्राम तूता (विकासखंड अभनपुर) में आयोजित किया गया।

महिलाओं ने दिए कई सुझाव
ग्राम के प्रोग्रेसिव महिला किसान समूह के साथ संगोष्ठी कर उन्हे कई प्रमुख सुझाव दिए गए। वहीं चर्चा के दौरान चौपाल में किसानों ने बीज उपचार की कमी, मृदा परीक्षण और प्रशिक्षण की जरूरत और कीट और रोग प्रबंधन पर प्रशिक्षण की मांग रखी। वहीं सलाहकार ने अभनपुर में छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड द्वारा स्थापित बायोफर्टिलाइज़र प्लांट का निरीक्षण किया और लैब टू किसान पद्धति अपनाने की सलाह दी। फसल चक्र अपनाएं और खेत के चारों ओर गेंदा फूल लगाएं।



70 परिवार सब्जी उत्पादन से जुड़े
ग्राम तूता में 70 परिवार सब्जी उत्पादन से जुड़े हैं, जो सालभर में 7 प्रकार की भाजी और मूली की तीन फसलें लेते हैं। किसानों ने बताया कि कीट और बीमारियों के कारण उत्पादन और गुणवत्ता प्रभावित हुई, जिससे उचित दाम नहीं मिल सके। ।
सलाहकार ने दिए प्रमुख सुझाव
श्री बोक्सी ने किसानों और विभाग को उन्नत कृषि के लिए कई सुझाव दिए 1- फसल चक्र अपनाएं और खेत के चारों ओर गेंदा फूल लगाएं।
2 – ग्रीष्मकाल में गहरी जुताई करें, जिससे मृदा की उर्वरता बढ़े और कीट-रोग से बचाव हो।
3-पशुपालक किसान गोबर से वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर अपने खेत में उपयोग करें।

- विभाग किसानों से नियमित संपर्क में रहकर समस्याओं के समाधान के लिए विशेषज्ञों की मदद लें।
- किसानों का शैक्षणिक भ्रमण उत्कृष्ट एग्री-एलाइड संस्थानों में कराएं।