प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को देशभक्ति और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूक करना
रायपुर, 12 अगस्त 2025 — रायपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत रायपुर जिला प्रशासन एवं नगर निगम रायपुर द्वारा स्वतंत्रता दिवस और छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर नगर निगम के अनुसार, यह पहल युवाओं को डिजिटल माध्यम से जोड़ने का एक सशक्त प्रयास है, जिससे वे अपनी रचनात्मकता के साथ-साथ अपने राज्य और देश के प्रति गौरव की भावना को भी प्रकट कर सकें।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को देशभक्ति और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूक करना है। प्रतियोगिता के दो प्रमुख विषय रखे गए हैं।

स्वतंत्रता दिवस – देशभक्ति और आज़ादी के जश्न को केंद्र में रखकर रील बनाई जा सकती है।
छत्तीसगढ़ की रजत जयंती – छत्तीसगढ़ की संस्कृति, गौरवशाली इतिहास और उपलब्धियों को दर्शाने वाले विषयों पर रील तैयार की जानी है।
रील जमा करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025, दोपहर 12:00 बजे तक निर्धारित की गई है। प्रतिभागियों को अपनी रील अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Instagram, Facebook आदि) पर अपलोड करनी होगी और पोस्ट में #RaipurRajatJayanti हैशटैग का उपयोग करते हुए @Raipur District, @Culture_rmc और @Raipur Municipal Corp को टैग करना होगा।
