झूंसी, प्रयागराज।
अवास एवं विकास कॉलोनी योजना-3 निवासी और हिन्दी शिक्षक श्री अतुल मिश्र को उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा व्यक्तिगत शुभकामना संदेश प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में श्री मिश्र के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की।



प्रधानमंत्री से प्राप्त इस विशेष शुभकामना संदेश को लेकर श्री मिश्र के परिवार, छात्रों, मित्रों और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों में हर्ष का वातावरण है। सभी ने इस अवसर पर अतुल मिश्र को बधाई देते हुए गर्व की अनुभूति व्यक्त की।
श्री मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह संदेश उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक और जीवनभर के लिए स्मरणीय रहेगा। उन्होंने इसे अपने शिक्षकीय जीवन की एक बड़ी उपलब्धि बताया।