अपडेटजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरब्लॉगराजनीतिसमाचार

मुख्यमंत्री ने पुलिस परेड ग्राउंड पर किया ध्वजारोहण, परेड की ली सलामी

17 प्लाटून ने परेड में किया आकर्षक मार्च पास्ट

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित भव्‍य समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। समारोह में 17 प्लाटूनों ने भव्य मार्च पास्ट कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह मार्च पास्ट भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी ईशु अग्रवाल के नेतृत्व में हुई। इस बार उड़ीसा प्रदेश की पुलिस टुकड़ी आमंत्रित वर्ग में परेड में शामिल हुई। परेड में बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (पुरुष-महिला), छत्तीसगढ़ पुलिस, जेल पुलिस, नगर सेना (पुरुष-महिला), एनसीसी (बालक-बालिका), बैण्ड प्लाटून, घुड़सवार दल और महिला बैगपाइपर बैंड शामिल रहे।

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के शुभारंभ की मुख्‍यमंत्री ने की घोषणा
जनता के नाम अपने संदेश में श्री साय ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ हम छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षों की विकास यात्रा को छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। मुझे आपसे यह बात साझा करते हुए खुशी हो रही है कि हम आज के इस शुभ दिन से छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शुभारंभ कर रहे हैं। आप सभी की भागीदारी से हम इस महोत्सव को अविस्मणीय बनाएंगे।

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

3 Comments

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts