इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में दीक्षा आरंभ प्रेरण कार्यक्रम प्रारंभ
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत नव प्रवेशित स्नातक विद्यार्थियों के लिए 14 दिवसीय दीक्षा आरंभ प्रेरण कार्यक्रम का शुभारंभ कृषक सभागार में किया गया। यह कार्यक्रम 18 अगस्त से 08 सितंबर 2025 तक चलेगा।

शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का साधन नहीं
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. राजीव प्रकाश, निदेशक, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई (छग) ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का साधन नहीं, बल्कि यह विद्यार्थियों को विचारवान और समाजोपयोगी नागरिक बनाती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से जीवन मूल्यों का विकास होता है और उत्कृष्टता की दिशा मिलती है।

भारत को एक नई दिशा मिल रही है
समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने की। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिसर के सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थी और अभिभावक ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से शामिल हुए।
प्रो. प्रकाश ने कहा कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से भारत को एक नई दिशा मिल रही है और यह गुरू-शिष्य परंपरा से विद्यार्थियों को जोड़ने का महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे कृषि को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।
